profilePicture

अविश्वास प्रस्ताव : नगर भवन में 17 को होगी विशेष बैठक

बिना टिप्पणी के मुख्य पार्षद ने लौटायी संचिकाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 6:07 AM

बिना टिप्पणी के मुख्य पार्षद ने लौटायी संचिका

इओ ने विरोधी गुट के पार्षदों को तिथि निर्धारण करने का दिया निर्देश
समस्तीपुर : नप के मुख्य पार्षद पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक की तिथि अंतत: इओ ने विरोधी गुट के पार्षदों से सहमति प्राप्त कर निर्धारित कर दी है. आगामी 17 दिसंबर को नगर भवन में विशेष बैठक कर मुख्य पार्षद के भविष्य पर फैसला किया जायेगा. इओ देवेंद्र सुमन ने बताया कि विशेष बैठक से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय लग जायेगा. इधर, गुरुवार को नगर परिषद के प्रशासनिक भवन में देर शाम तक अटकलों का दौर जारी रहा. जैसे ही घड़ी की सुई चार पर गयी की विपक्षी गुट का नेतृत्व कर रहे वार्ड चार के पार्षद टेकनरायण महतो ने इओ को अविलंब संचिका मंगाने की सलाह दी.
इओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान लिपिक को संचिका मुख्य पार्षद के पास से लाने का निर्देश दिया. करीब एक घंटे के बाद संचिका लेकर जैसे ही प्रधान लिपिक कार्यालय पहुंचे की इंतजार में बैठे विरोधी गुट के पार्षद मुख्य पार्षद के द्वार की गयी टिप्पणी की जानकारी प्राप्त करनी चाही. लेकिन जैसे ही प्रधान लिपिक ने कहा कि बिना टिप्पणी के मुख्य पार्षद ने संचिका को लौटा दिया है, तो इओ ने विरोधी गुट के पार्षदों का तेवर देख प्रधान लिपिक को अपनी टिप्पणी दर्ज करने को कहा. इस क्रम में इओ ने विरोधी गुट के पार्षदों से भी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक की तिथि निर्धारित कर पत्र देने का आग्रह किया. एक सहमति से सभी ने 17 दिसंबर की तिथि निर्धारित की. लेकिन इसी बीच विरोधी गुट के एक पार्षद ने खरमास का हवाला देते हुए एक दो दिनों के अंदर तिथि बुलाने की बात कही. लेकिन 13 से 15 तक इओ के अवकाश में होने की वजह से तिथि में बदलाव नहीं किया जा सका. बताते चलें कि विगत 16 नवंबर को 16 पार्षदों ने मुख्य पार्षद अर्चना देवी पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अनियमितता व विकास कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लगाया था.

Next Article

Exit mobile version