भाजपाइयों ने तोरणद्वार व झंडों से पाट दिया शहर
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन आज, नगर भवन में कार्यकर्ता करेंगे अभिनंदन समस्तीपुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जिले के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद नित्यानंद राय के स्वागत को लेकर भाजपाइयों ने पूरे शहर को झंडा, बैनर एवं होर्डिंग से पाट दिया है. मुसरीघरारी से लेकर समस्तीपुर के मगरदहीघाट तक जगह जगह […]
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन आज, नगर भवन में कार्यकर्ता करेंगे अभिनंदन
समस्तीपुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जिले के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद नित्यानंद राय के स्वागत को लेकर भाजपाइयों ने पूरे शहर को झंडा, बैनर एवं होर्डिंग से पाट दिया है. मुसरीघरारी से लेकर समस्तीपुर के मगरदहीघाट तक जगह जगह तोरणद्वार बनाये गये हैं. वहीं जगह-जगह होर्डिंग व बैनर भी लगाये गये हैं. नगर भवन में भी प्रदेश अध्यक्ष के अभिनंदन को लेकर जबरदस्त तैयारी चल रही है. बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पार्टी की प्रदेश की कमान संभालने के लिये पहलीवार समस्तीपुर पहुुंच रहे हैं. जिले के पाटी कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके आगमन पर जबरदस्त स्वागत करने की तैयारी की गयी है. मंगलवार को दिन के एक बजे नगर भवन में वे पहुंचेंगे.
जिले के हर प्रखंड से काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है. शहर के नगर भवन से लेकर अतिथिगृह तक सड़क के बीचोंबीच झंडा लगाये गये हैं. इसके अलावा दोनों ओर जगह-जगह होर्डिंग एवं बैनर भी लगाये गये हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले में भी कई स्थानों पर होर्डिंग एवं तोरणद्वार बनाकर उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है. जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह ने कहा कि जिले के कार्यकर्ताओं में श्री राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने से काफी उत्साह है. यह जिले के लिये भी गौरव की बात है कि उजियारपुर के सांसद को प्रदेश की कमान सौंपी गयी है. यही वजह है कि पटना में भी यहां से काफी संख्या में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. जिला स्तर पर भी उनके अभिनंदन को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी की है. उन्होंने बताया कि जिले के हजारों कार्यकर्ता समस्तीपुर पहुंचेंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यकर्ताओं का जत्था जिले की सीमा से ही उनकी अगवानी करेंगे. शाम चार बजे में वे प्रेस कान्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे.