रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर से तीन पॉकेटमारों को दबोचा

दलसिंहसराय : रेल पुलिस ने सोमवार को दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर ट्रेनों में पॉकेटमारी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन युवकों को धर दबोचा़ छापेमारी का नेतृत्व रेल जीआपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने स्वयं किया़ तीनों युवक बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये गये हैं, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 4:48 AM

दलसिंहसराय : रेल पुलिस ने सोमवार को दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर ट्रेनों में पॉकेटमारी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन युवकों को धर दबोचा़ छापेमारी का नेतृत्व रेल जीआपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने स्वयं किया़ तीनों युवक बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये गये हैं, जो मारूति 800 कार से पहुंच कर कार को रेल परिसर में खड़ कर ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे अपनी कार से पुन: आसानी से निकल भागते थे़

रेल पुलिस ने तीनों के निशानदेही पर उनकी मारूति कार संख्या बीआर 9सी /8514 को भी बरामद कर अपने साथ तीनों को लेकर रेल थाना समस्तीपुर निकल गयी. इससे पूर्व रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि धराये तीनों युवकों में बेगूसराय जिले के वीरपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले तुरहा चौक निवासी उमेश पोद्दार का पुत्र मनीष कुमार व शिवजी साव का पुत्र हरेराम कुमार तथा पुल चौक निवासी इंदलदेव प्रसाद चौरसिया का पुत्र सिन्टू चौरसिया शामिल है़ जो मारूति 800 कार से दलसिंहसराय समेत रेलखंड के अन्य स्टेशनों पर पहुंचता था और अपनी कार लगाकर ट्रेन पकड़ कर समस्तीपुर,

दरभंगा, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया व अन्य जगहों को जाने वाली ट्रेनों में पॉकेटमारी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था़ पुन: वापस आकर कार से अपने गंतव्य को निकल भागते थे़ आगे कहा कि धराये युवकों से अन्य घटनाओं को लेकर पूछताछ के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version