तीन-चार दिनों तक रह सकता है कोहरा
समस्तीपुर : डाॅ राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले तीन-चार दिनों तक उत्तर बिहार घने कोहरे की चपेट में रह सकता है. यह स्थिति अधिकतर स्थानों पर बनी रहेगी. वैसे आम तौर पर इस अवधि में आसमान प्राय: साफ और मौसम के […]
समस्तीपुर : डाॅ राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले तीन-चार दिनों तक उत्तर बिहार घने कोहरे की चपेट में रह सकता है. यह स्थिति अधिकतर स्थानों पर बनी रहेगी. वैसे आम तौर पर इस अवधि में आसमान प्राय: साफ और मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
इस दौरान पांच से 10 किलो मीटर प्रति घंटे की औसत गति से पछुआ हवा चलने का अनुमान है. इससे सुबह के समय कनकनी वाली ठंड बने रहने की संभावना है. नोडल पदाधिकारी डाॅ ए सत्तार ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 17. 8 व न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. बता दें कि अधिकतम तापमान सामान्य से 7.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को वैसे गेहूं फसल जो 21-25 दिनों की हो गयी है, उसमें सिंचाई करने का सुझाव दिया है. तना व शीर्ष छेदक कीट से बचाव के लिए रबी मक्का के गाभा में कार्बोफ्यूराडान 3-जी दानेदार दवा तीन से चार दाने देना प्रति पौधा व्यवहार करने का सुझाव दिया है. हवा में अधिक नमी के कारण आलू,
टमाटर, मटर एवं अन्य सब्जियों वाली फसल में अगेती झुलसा रोग की संभावना रहती है. इसलिए फसल की नियमित रूप से निगरानी करने की नसीहत दी है. अगात झुलसा रोग का प्रकोप फसल में दिखने पर इसके बचाव के लिए 2़5 ग्राम डाइथेन एम. 45 फफूंदनाशक दवा का प्रति लीटर पानी की दर से घोल बना कर छिड़काव करें. दूधारू पशुओं के रखरखाव पर ध्यान दें.
पारा अधिकतम 17.8 व न्यूनतम 9.1 डिग्री सेल्सियस किया गया रिकाॅर्ड , कृषि वैज्ञानिकों ने दिये आवश्यक सुझाव