Loading election data...

खुलासा ! बिहार में अब आलू के बोरे में हो रही शराब तस्करी

समस्तीपुर / औरंगाबाद : नये साल की धमक अभी शुरू होने वाली है कि शराब के तस्करों ने अपना काम शुरू कर दिया है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और इसी को ध्यान में रखकर शराब तस्कर ऊंची कीमतों पर शराब बेचने का सपना संजोये बिहार में भारी मात्रा में शराब भेज रहे हैं. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 11:39 AM

समस्तीपुर / औरंगाबाद : नये साल की धमक अभी शुरू होने वाली है कि शराब के तस्करों ने अपना काम शुरू कर दिया है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और इसी को ध्यान में रखकर शराब तस्कर ऊंची कीमतों पर शराब बेचने का सपना संजोये बिहार में भारी मात्रा में शराब भेज रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रशासन और आम लोगों से अपील कर रहे हैं कि शराब खरीदने और बेचने वालों को कतई बख्शा नहीं जाये. आज समस्तीपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 371 कार्टून शराब बरामद किया है. पुलिस ने जब शराब तस्करी कातरीका देखा तो भौचक्की रह गयी.

जिले के उजियारपुर थाना के सातनपुर के पास नेशनल हाइवे पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. सड़क के किनारे लाइन होटल पर खड़े एक ट्रक में आलू भरा हुआ था. पुलिस को शक होने पर आलू उतारकर देखा गया. आलू के नीचे पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई. हालांकि पुलिस छापेमारी के बाद ड्राइवर भागने में सफल हो गया.

वहीं दूसरी ओर औरंगाबाद जिले में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने पांच शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक कारोबारियों के पास से 400 देशी शराब के पाउच बरामद किये गये हैं. सभी कारोबारी झारखंड के हरिहरगंज से शराब लेकर टेपों से औरंगाबाद आ रहे थे, उसी दौरान पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर से हाजीपुर से शराब की एक बड़ी खेप के पकड़े जाने की खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक सदर थाना पुलिस ने चांदी गांव में छापेमारी कर पूर्व जिला पार्षद अनुज राय की चिमनी भट्ठा से ट्रक पर लदा हरियाणा मेड विदेशी शराब पकड़ा है. पूरा ट्रक भरकर शराब लाया गया था. बाजार के हिसाब से उसकी कीमत एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version