profilePicture

शटर काट आभूषण दुकान से चोरी

कल्याणपुर : लदौरा चौक स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़ चोरों ने हजारों रुपये की चोरी कर ली़ दुकानदार बिरजु साह अन्य दिनों की भांति बुधवार को जब दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान का शटर टूटा देख वह आश्चर्यचकित हो गये़ धीरे-धीरे आसपास के लोग भी जुटने लगे़ उसने पुलिस को घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 5:59 AM

कल्याणपुर : लदौरा चौक स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़ चोरों ने हजारों रुपये की चोरी कर ली़ दुकानदार बिरजु साह अन्य दिनों की भांति बुधवार को जब दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान का शटर टूटा देख वह आश्चर्यचकित हो गये़ धीरे-धीरे आसपास के लोग भी जुटने लगे़ उसने पुलिस को घटना की सूचना दी़ पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची़ लोगों का बताना है कि बगल के घर की छत से होकर अपराधी घटना को अंजाम दिया है़ अपराधी का कुछ सामान रेती,

पेचकस आदि भी बरामद किया गया है़ दुकान का शटर सहित अन्य सामान जैसे गोदरेज आदि भी टूटा हुआ था़ वहीं दुकानदार बिरजु साह ने थाना को एक आवेदन दिया है, जिसमें अपराधियों द्वारा फूल का बरतन, चांदी का कुछ सामान सहित अन्य सामान ले जाने की बात कही है़ वहीं थानाध्यक्ष अमजद अली ने मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही़ ज्ञात हो कि वर्ष 2006 के 26 नवंबर की रात भी लदौरा चौक स्थित गुरुजी के ज्वेलर्स दुकान में शटर काटकर लाखों की चोरी की घटना हुई थी़ विगत माह में भी सोहन मोबाइल की दुकान लदौरा चौक पर चोरी की घटना घटी थी़ अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया, परंतु पुलिस आज तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पायी. इससे स्थानीय व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है़

Next Article

Exit mobile version