14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के लिए खुला सहकारिता का दरवाजा

कार्यक्रम . किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार संकल्पित पूसा : सूबे के इकलौता सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र परिसर में नवनिर्मित छात्रावास भवन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किसानों के लिए कई घोषणाएं कीं. खासतौर से उन्होंने कहा कि सहकारिता का दरवाजा किसानों के लिए चौबीस […]

कार्यक्रम . किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार संकल्पित

पूसा : सूबे के इकलौता सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र परिसर में नवनिर्मित छात्रावास भवन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किसानों के लिए कई घोषणाएं कीं. खासतौर से उन्होंने कहा कि सहकारिता का दरवाजा किसानों के लिए चौबीस घंटे खुला हुआ है. अमर शहीद खुदीराम बोस की क्रांतिकारी धरती को नमन करते हुए सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र में छात्रावास का उद्घाटन वाकई में एक ऐतिहासिक कदम है. सहकारिता को आज तक कोई भी गंभीर नहीं माना,
जबकि इसे अत्यंत गंभीर विषय के रूप में लेने की जरूरत है. चीन में एक एक शहर को कॉपरेटिव शहर के नाम से जाना जाता है. इसी तरह अन्य देशों में भी सहकारिता के बलबूते विकास किया जाता है. बिहार कृषि राज्य है कृषि प्रधान राज्य नहीं. यहां पर कुल 804 पैक्स संचालित हैं. यहां से उत्पादित खाद्य पदार्थ को सिर्फ बेहतर प्रोसेसिंग की जरूरत है. इससे किसानों को मिलने वाले मूल्य में चार चांद लगाया जा सके. इस क्षेत्र में कार्य करने का मूल मकसद ही रहता है कि किसानों को स्वरोजगार सहित लाभकारी मुनाफा मिल सके.
पैक्स में मछली पालन सहित तमाम व्यवसाय को समाहित किया गया है. इससे किसान घर बैठे लघु उद्योग की बदौलत बेहतर मूल्य लेकर अपने उत्पाद को देश विदेश तक उपलब्ध करवा सकते हैं. सहकारिता के क्षेत्र में सदस्यों की संख्या को बढ़ाने की आवश्यकता है. मंत्री ने कहा मेरा सपना है कि राज्य के सभी पंचायत में एक एक उद्योग स्थापित की जाये. ग्रामीण महिलाओं को भी चूड़ी व लहठी उद्योग के सहारे सहकारिता से जोड़ने की मुहिम लाना है. सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि सिर्फ सहकारिता का विश्वसनीयता को खोने नहीं दें. सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र की ओर से एक ऐसी डीपीआर बनाकर दें जिससे सहकारिता से जुड़े सभी सदस्य स्वावलंबी बनें. इससे पूर्व मंत्री नवनिर्मित छात्रावास का फीता काटकर उद्घाटन किया. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि किसानों के फल सब्जी के लिए शीतगृह की आवश्यकता है. इसे पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें