नप कार्यालय में विरोधी गुट ने किया हंगामा
समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही अविश्वास प्रस्ताव के पेच में फंस फिलहाल स्थगित होती नजर आ रही है. बुधवार को शिक्षक नियोजन से संबंधित मेधा सूची के अनुमोदन के लिए विशेष बैठक की तिथि तय की […]
समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही अविश्वास प्रस्ताव के पेच में फंस फिलहाल स्थगित होती नजर आ रही है. बुधवार को शिक्षक नियोजन से संबंधित मेधा सूची के अनुमोदन के लिए विशेष बैठक की तिथि तय की गयी थी. लेकिन जैसे ही इसकी खबर विरोधी गुट के पार्षदों को मिली तो नप प्रशासनिक भवन पहुंच हंगामा मचाया.
बैठक स्थगित करने की आग्रह सिटी मैनेजर से किया. साथ ही विरोधी गुट के नेता सह वार्ड चार के पार्षद टेकनारायण महतो, राजीव रंजन सिंह,उमेश वर्मा, शैलेश कुमार सहित आधा दर्जन पार्षदों ने बताया कि मुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है और विशेष बैठक की तिथि भी तय की जा चुकी है. बावजूद मुख्य पार्षद के द्वारा शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया से संबंधित बैठक बुलाना नगर पालिका अधिनियम 2007 के विरुद्ध है. इधर, सिटी मैनेजर ने वस्तुस्थिति की जानकारी मुख्य पार्षद व अवकाश में गये इओ को दे दी है.