26 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर गुरुवार तड़के जीआरपी ने 26 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों तस्करों की पहचान राजनगर मधुबनी के बेलवार गांव के प्रमलाल यादव व गजपति(ओडिशा) अडवा के जोहन नायक के रूप में की गयी है. बरामद गांजा काले रंग के चार अलग-अलग बैग में रखा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 5:37 AM

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर गुरुवार तड़के जीआरपी ने 26 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों तस्करों की पहचान राजनगर मधुबनी के बेलवार गांव के प्रमलाल यादव व गजपति(ओडिशा) अडवा के जोहन नायक के रूप में की गयी है. बरामद गांजा काले रंग के चार अलग-अलग बैग में रखा था.

जीआरपी ने इस मामले में रेल थानाध्यक्ष विनोद राम के बयान पर एक मामला दर्ज किया है. जाआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे उक्त दोनों तस्कर मिथिला एक्सप्रेस से उतर कर उतरी पुल के रास्ते जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देख दोनों भागने लगे. इस पर पुलिस के जवानों दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जब दोनों के बैग की तलाश की गयी, तो बैग में अलग-अलग पैकेटों में 25 किलो 900 सौ ग्राम गांजा मिला. दोनों तस्कर गंगा सागर एक्सप्रेस से मधुबनी जाने की तैयारी में थे. पुलिस के अनुसार, दोनों हवड़ा से गांजा लेकर आ रहा था.

गांजा को मधुबनी के राजनगर में ऊंचे दाम पर बेचता. पुलिस के समक्ष दोनों तस्करों ने स्वीकार किया है कि वे दोनों दिल्ली में मजदूरी करता था. नोटबंदी के कारण जिस फैक्टरी में काम करता था, वह बंद हो गया. उसे किसी ने बताया कि गांजा बेचने में बहुत पैसा होगा. इस पर दोनों ने मिलकर हवड़ा से गांजा की खरीदारी की. गांजे को वह मधुबनी में छोटा-छोटा पैकेट बनाकर बेचने की तैयारी की थी.

Next Article

Exit mobile version