10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे रणक्षेत्र बना रहा काशीपुर

मारपीट. झड़प के दौरान तमाशबीन बने रहे लोग, पुलिस ने तेज की गश्ती समस्तीपुर : शहर के काशीपुर मोहल्ला में दो कोचिंग संस्थानों के छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के कारण गुरुवार को शिक्षा का हब कहे जाने वाला काशीपुर मोहल्ला रणक्षेत्र में तब्दील रहा. सड़क पर पटे ईंट व पत्थर घटना कितनी हिंसक […]

मारपीट. झड़प के दौरान तमाशबीन बने रहे लोग, पुलिस ने तेज की गश्ती

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर मोहल्ला में दो कोचिंग संस्थानों के छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के कारण गुरुवार को शिक्षा का हब कहे जाने वाला काशीपुर मोहल्ला रणक्षेत्र में तब्दील रहा. सड़क पर पटे ईंट व पत्थर घटना कितनी हिंसक थी, जिसे बयां कर रहा था. यह महज संयोग कहें कि इस घटना में किसी की जान नहीं गयी. इस दौरान काशीपुर मोहल्ला में लोग तमाशबीन बने रहे. किसी लोगों की हिम्मत नहीं हुई कि झगड़े को शांत कराने का प्रयास करें. घटना की सूचना पर जब मौके पर नगर पुलिस पहुंची तब रोड़ेबाजी कर रहे उपद्रवी छात्र इधर-उधर भागे. घटना के कारण आसपास के दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर ली.
काशीपुर मोहल्ला से घटना के समय गुजर रहे इसी मोहल्ले के किशोर कुमार ने बताया कि अचानक रोड़ेबाजी के कारण वह कुछ समझ नहीं पाये व अपनी जान बचाकर वहां से भागे. पास के एक क्लिनिक में इलाज कराने पहुंचे सुरेंद्र कुमार ने कहा कि वह क्लिनिक के अंदर जाकर छुप गये.
दोनों ओर से एफआइआर : दो कोचिंग संचालकों व छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में नगर थाने में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आचार्या कोचिंग के निदेशक दीपू कुमार सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उनका भाई सोनू कुमार व रवींद्र कोचिंग से निकल कर बाहर गये थे. जब वह रास्ते जा रहे थे, तो देखा कि लक्ष्य कोचिंग के निदेशक उदय शंकर ठाकुर, शंकर ठाकुर आदि उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. उन्होंने इसका प्रतिरोध किया, तो कोचिंग के मृत्युंजय झा, सुनील कुमार, बलदेव सिंह, रंजीत कुमार समेत दो सौ से अधिक अज्ञात कोचिंग के छात्र आ धमके और उनके साथ मारपीट कर रोड़ेबाजी करने लगे. आरोप है कि उदय शंकर ठाकुर ने गोली भी चलायी. उधर, लक्ष्य कोचिंग के राजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि आचार्या कोचिंग के निदेशक दीपू कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, समेत दस पंद्रह की संख्या में लोग पहुंच कर एक लाख रुपये रंगदारी की मांग करने लगे. जब उक्त लोगों ने रंगदारी देने से मना किया, तो लोगों ने मारपीट कर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसमें कोचिंग के कई छात्र-छात्राओं को चोटें आयीं.
सड़क पर पड़े ईंट व पत्थर बयान कर रहे थे घटना की कहानी
टायर जला कर आक्रोश जताते छात्र व सदर अस्पताल में भरती छात्राएं.
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भिड़े छात्रों के गुट
सड़क पर भिड़ने के बाद सदर अस्पताल में भी छात्रों के गुट आपस में भीड़ गये. दोनों गुटों के छात्रों को अलग करने के लिए पुलिस के जवानों को कभी मशक्कत करनी पड़ी. इससे कुछ देर के लिए हॉस्पिटल में अफरातफरी मच गयी.
निजी कोचिंग संघ ने की घटना की निंदा
निजी कोचिंग संघ के अध्यक्ष अमरजीत कुमार व उपाध्यक्ष आरके सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की निंदा की है. साथ ही सभी कोचिंग के संचालकों व अभिभावकों को शांति बनाये रखने की अपील की है. संघ ने आपात बैठक कर एक जांच कमेटी का गठन किया है. जो घटना के कारणों की जांच करेगी. साथ ही दोषी पाये जाने वाले कोचिंग के संचालकों पर कार्रवाई कार्रवाई करेगी. बैठक में दोनों पदाधिकारियों के अलावा ए. कुमार, सौरभ चौधरी, रतन झा, नीरज भारद्वाज, संतोष कुमार, दीपक कुमार, पी आर गोपाल, रंधीर झा, राजेश कुमार, एसपी सिंह, एसएन ठाकुर, एस कुमार, प्रभात झा, सुजीत झा, संजीव कुमार, कृष्णा कुमार, टीपी यादव, गणेश कुमार, विश्वरंजन झा, सुजीत कुमार, विनय कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें