राशि मिलने के बाद भी नहीं बने पांच स्टेडियम

उपेक्षा. खेलकूद को बढ़ावा देने का सपना अधूरा, वर्षों से स्टेडियम निर्माण प्रक्रिया लंबित समस्तीपुर : राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाने व खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गयी़ निर्माण प्रक्रिया की जिम्मेवारी जिन्हें सौंपी गयी थी, उनकी लचर कार्यप्रणाली के कारण अब तक पांच स्टेडियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 5:55 AM

उपेक्षा. खेलकूद को बढ़ावा देने का सपना अधूरा, वर्षों से स्टेडियम निर्माण प्रक्रिया लंबित

समस्तीपुर : राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाने व खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गयी़ निर्माण प्रक्रिया की जिम्मेवारी जिन्हें सौंपी गयी थी, उनकी लचर कार्यप्रणाली के कारण अब तक पांच स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है़ निर्माण प्रक्रिया की जिम्मेवारी भवन निर्माण, भवन प्रमंडल के पदाधिकारी को दी गयी थी़ वहीं बीस सूत्री की बैठक में डीएम ने भवन निर्माण, भवन प्रमंडल के पदाधिकारी फटकार भी लगायी थी, बावजूद निर्माण की प्रक्रिया में लापरवाही जारी है़ बता दें कि जिले के सभी प्रखंडों में हर वर्ष दो स्टेडियम का निर्माण होना है़ विगत के वर्षों मेंं जिले के विभिन्न प्रखंडों में छह स्टेडियम का निर्माण किया जा चुका है़
42 लाख की लागत से निर्माण होगा स्टेडियम : मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत पांच स्टेडियम का निर्माण होना है़ एक स्टेडियम के निर्माण के लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने करीब 42 लाख रुपये की दर से भवन निर्माण, भवन प्रमंडल को सीधे राशि प्रदान की है़
इसे विडंबना ही कहा जायेगा कि एक तरफ अत्यंत अल्प सुविधाओं में भी जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी देश विदेश में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं, वहीं खेल को आगे बढ़ाने में भवन निर्माण, भवन प्रमंडल का रवैया उपेक्षापूर्ण रहा है़ विदित हो कि हर्षित उवि अख्तियारपुर खजुरी, गांधी मैदान बिथान, उवि सिरोपट्टी खतुआहा, उमावि मिश्रौलिया व महंथ नारायण दास कॉलेज चंदौली परिसर में स्टेडियम निर्माण होना है़
स्टेडियम निर्माण का मुद्दा विधानसभा में उठाया : युवाओं को खेलकूद के लिए स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से नहीं मिलने के मुद्दे को स्थानीय विधायक सह मंत्री महेश्वर हजारी व विधायक अशोक कुमार द्वारा विधानसभा में उठाया गया है़ उनके द्वारा विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री से यह पूछा गया कि वारिसनगर स्थित नर्सरी मैदान व राउमा विद्यालय शिवाजीनगर व कल्याणपुर के हृदय नारायण उवि बरहेता में अत्याधुनिक खेल स्टेडियम के लिए पर्याप्त भूमि है या नहीं. अगर है तो निर्माण प्रक्रिया से संबंधित कार्रवाई शुरू हो.
एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र का प्रस्ताव लंबित
सरकार के आदेश पर दो वर्ष पूर्व जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से जिले में एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन इस जिले को विभाग ने नजरअंदाज कर दिया़ बताते चलें कि कई जिलों में इस केंद्र का संचालन जारी है़ जिले में वॉलीबॉल व फुटबाॅल खेल के लिए छत्रधारी उवि, उवि पूसा व तिरहुत एकेडमी में एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version