समस्तीपुर में पत्नी ने पति के अवैध संबंधों का किया विरोध, तो हुआ ये हश्र…

पटना : बिहार के समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरमाना गांव में एक पत्नी ने पति के अवैध संबंधों का विरोध किया, तो पति ने सोमवार की देर रात धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या कर फरार हो रहे आरोपी पति को पहले घर के लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 2:06 PM

पटना : बिहार के समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरमाना गांव में एक पत्नी ने पति के अवैध संबंधों का विरोध किया, तो पति ने सोमवार की देर रात धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या कर फरार हो रहे आरोपी पति को पहले घर के लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की, फिर पुलिस के हाथों सौंप दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के देसुआ गांव निवासी चंदन दास सोमवार को अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरनामा गांव स्थित अपनी ससुराल आया था. यहां पर सोमवार की रात में उसके अवैध संबंधों को लेकर पत्नी पूनम देवी (26) के साथ उसका विवाद हो गया. विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि देर रात को उसने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी.

सूत्रों ने बताया कि हत्या कर भाग रहे चंदन को पहले घर के लोगों ने पकड़ लिया. उसकी ससुराल के लोगों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस के हाथों सौंप दिया. बताया जाता है कि आरोपी का किसी महिला के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर पत्नी के साथ उसका विवाद हुआ था. मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version