सिंघिया के बैंकों में नहीं थम रही है ग्राहकों की भीड़
सिंघिया : सिंघिया के बैंक की शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है़ बुधवार को सबसे अधिक भीड़ एसबीआइ की मुख्य शाखा सिंघिया एवं ग्रामीण बैंक बंगरहट्टा में देखने को मिलाी. एसबीआइ परिसर में लगे एक एटीएम मशीन में भी ग्राहकों की लंबी कतार लगी हुई थी़ एसबीआइ के शाखा […]
सिंघिया : सिंघिया के बैंक की शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है़ बुधवार को सबसे अधिक भीड़ एसबीआइ की मुख्य शाखा सिंघिया एवं ग्रामीण बैंक बंगरहट्टा में देखने को मिलाी. एसबीआइ परिसर में लगे एक एटीएम मशीन में भी ग्राहकों की लंबी कतार लगी हुई थी़ एसबीआइ के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि ग्राहकों की अधिक भीड़ थी लेकिन लोगों को राशि उपलब्ध करायी गयी़ वहीं ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक कुमार महतो ने बताया कि ग्राहकों को 10 से 12 हजार रुपये प्रति सप्ताह दिया जा रहा है़