सभी वार्डों का हुआ समान रूप से विकास

अपने समर्थक पार्षदों के साथ प्रेसवार्ता करतीं पूर्व मुख्य पार्षद अर्चना देवी. सबकी सहमति से होगा नये अध्यक्ष का चुनाव समस्तीपुर : विक्षुब्ध पार्षदों की बैठक वार्ड चार के पार्षद टेकनारायण महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी 16 पार्षद उपस्थित हुए. पार्षद राजीव रंजन सिंह ने कहा कि निवर्तमान मुख्य पार्षद अर्चना देवी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 4:51 AM

अपने समर्थक पार्षदों के साथ प्रेसवार्ता करतीं पूर्व मुख्य पार्षद अर्चना देवी.

सबकी सहमति से होगा नये अध्यक्ष का चुनाव
समस्तीपुर : विक्षुब्ध पार्षदों की बैठक वार्ड चार के पार्षद टेकनारायण महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी 16 पार्षद उपस्थित हुए. पार्षद राजीव रंजन सिंह ने कहा कि निवर्तमान मुख्य पार्षद अर्चना देवी व उनके कुछेक सहयोगी अपने कार्यकलापों को छुपाने के लिये तरह तरह से गुमराह करने की खेल कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया में आयी खबर का खंडन करते हुए कहा कि मुख्य पार्षद पद के लिए सर्वसम्मति से चयन किया जायेगा. कार्यकारी अध्यक्ष को बोर्ड की बैठक जल्द से कराने का आग्रह किया गया है.
ताकि लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. साथ ही नप में हुए अनियमितता की भी जांच कराने की मांग की गयी है. वहीं टेकनारायण महतो ने कहा कि कुछेक पार्षद हमारे साथ मिलकर पूर्व में धरना प्रदर्शन करते थे, आज निवर्तमान मुख्य पार्षद के साथ मिलकर अपनी दाल गला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version