विधि व्यवस्था से दूर रहेंगे खनन अधिकारी
समस्तीपुर : खनन विभाग के अधिकारी विभागीय कार्य के अलावे अब दूसरे कार्यों में प्रतिनियुक्त नहीं होंगे़ न तो उनका डेपुटेशन विधि व्यवस्था संधारण में होगा, न परीक्षा व अन्य कार्य में. ऐसा निर्णय दफ्तर में कार्यबल की कमी को देखते हुए लिया गया है़ विभाग के आयुक्त ने डीएम को पत्र भेज निर्णयों का […]
समस्तीपुर : खनन विभाग के अधिकारी विभागीय कार्य के अलावे अब दूसरे कार्यों में प्रतिनियुक्त नहीं होंगे़ न तो उनका डेपुटेशन विधि व्यवस्था संधारण में होगा, न परीक्षा व अन्य कार्य में. ऐसा निर्णय दफ्तर में कार्यबल की कमी को देखते हुए लिया गया है़ विभाग के आयुक्त ने डीएम को पत्र भेज निर्णयों का अनुपालन करने का निर्देश दिया है़ अभियान को और अधिक प्रभावकारी बनाने के लिए जिला व अंचल कार्यालयों में पदस्थापित खान निरीक्षक, खनिज विकास पदाधिकारी, सहायक निदेशक समेत अन्य अधिकारियों की संख्या स्वीकृत पद से भी कम है.