51 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

बिथान : थाना क्षेत्र के बिथान-बखरी मुख्य पथ पर हलना गांव के पास गुरुवार को 51 बोतल शराब के साथ दो शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों कारोबारियों को उस समय गिरफ्तार किया, जब कारोबारी लाल रंग के बैग में 51 बोतल शराब के साथ बीएसएनएल लिखे बाइक (बीआर33बी-6553) से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 4:20 AM

बिथान : थाना क्षेत्र के बिथान-बखरी मुख्य पथ पर हलना गांव के पास गुरुवार को 51 बोतल शराब के साथ दो शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों कारोबारियों को उस समय गिरफ्तार किया, जब कारोबारी लाल रंग के बैग में 51 बोतल शराब के साथ बीएसएनएल लिखे बाइक (बीआर33बी-6553) से बखरी से बिथान आ रहे थे.

पुलिस ने उक्त बाइक को हलना गांव के निकट रोक कर तलाश ली. इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. झारखंड निर्मित 750 एमएल की 11 बोतल व 180 एमएल की 40 बोतल के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सोहमा गांव के रंजीत यादव एवं सतीश यादव हैं. पुलिस को पहले ही भनक लगी थी कि यह पूर्व से शराब के कारोबार में लिप्त है. इसी आधार पर पुलिस ने इस पर नजर रखनी शुरू कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version