रेलवे के पार्ट्स बरामद कारोबारी गिरफ्तार

कबाड़ी दुकान में आरपीएफ का छापा गिरफ्तार कबाड़ व्यवसायी के साथ पुलिस पदािधकारी. समस्तीपुर : चोरों से रेलवे पार्ट खरीदने वाले कबाड़ी दुकान के मालिक अशोक महतो को आरपीएफ ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अशोक शहर के कृष्णा टाॅकिज के पास कबाड़ी की दुकान चलाता है. आरपीएफ ने उक्त कबाड़ी दुकान से भारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 4:20 AM

कबाड़ी दुकान में आरपीएफ का छापा

गिरफ्तार कबाड़ व्यवसायी के साथ पुलिस पदािधकारी.
समस्तीपुर : चोरों से रेलवे पार्ट खरीदने वाले कबाड़ी दुकान के मालिक अशोक महतो को आरपीएफ ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अशोक शहर के कृष्णा टाॅकिज के पास कबाड़ी की दुकान चलाता है. आरपीएफ ने उक्त कबाड़ी दुकान से भारी मात्रा में रेलवे पार्ट बरामद किया गया है. कारोबारी शहर के बाहादुरपुर मोहल्ला में किराये के एक मकान में रहता था. आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी के समक्ष उक्त कारोबारी ने कबूल किया कि वह चोरों से रेलवे पार्ट खरीद कर पटना आदि के कारोबारी को बेचता है. इस धंधे में वह लंबे समय से लगा है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों प्लेटफाॅर्म नंबर पांच के मेगा ब्लॉक के दौरान आरपीएफ ने रेलवे पार्ट के साथ ललवा उर्फ राजू , श्याम कुमार व नरेश कुमार को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार तीनों युवकों ने बताया था कि वह चोरी का रेलवे पार्ट अशोक महतो की कबाड़ी दुकान में बेचता है. उसके बाद पुलिस ने अशोक के कबाड़ी दुकान में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में रेलवे पार्ट बरामद किया था. उस दिन अशोक फरार हो गया था. आज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अशोक दुकान पर आया है. उस पर दारोगा रंजीत कुमार के साथ आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की.
सवारी ट्रेन का गिरा पंखा, बाल-बाल बचे यात्री
सहरसा-समस्तीपुर सवारी गाड़ी में गुरुवार को एक पंखा अचानक टूट कर गिर पड़ा. इससे सीट पर बैठा यात्री बाल-बाल बच गया. आरपीएफ ने उक्त पंखा को जब्त कर रेलवे के बिजली विभाग को सौंप दिया है. चर्चा है कि उक्त ट्रेन में दो पंखा गिरा है. हालांकि, ट्रेन में एक ही पंखा मिला है.

Next Article

Exit mobile version