डाक कर्मचारी दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर

समस्तीपुरः ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. वहीं अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी ने भी डाक सेवकों की हड़ताल को नैतिक समर्थन दिया है. जीडीएस कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण डाक वितरण व्यवस्था पर असर दिखने लगा है. अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रधान डाकघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 4:56 AM

समस्तीपुरः ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. वहीं अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी ने भी डाक सेवकों की हड़ताल को नैतिक समर्थन दिया है. जीडीएस कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण डाक वितरण व्यवस्था पर असर दिखने लगा है. अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रधान डाकघर में जीडीएस ने धरना दिया.

संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पार्ट टाइम कंटीजेंट कैजुअल कर्मचारियों का स्थायीकरण किया जाये. वर्ष 2006 से डीए के साथ वेतन पुर्ननिर्धारण किया जाये. मौके पर नागेंद्र कुमार, इंद्रदेव राय, प्रमोद महतो, विश्वनाथ महतो, सरोज सिंह मौजूद थे. ताजपुर: अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवा संघ के आहवान पर विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. स्थानीय डाकघर के मुख्य द्वार पर संगठन सचिव राकेश कुमार के नेतृत्व में छ: सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. मौके पर राम दयाल सिंह, मुकेश कुमार, अमरदीप कुमार, योगेन्द्र प्रसाद यादव, अनिल कुमार ठाकुर समेत अन्य ग्रामीण डाकसेवक मौजूद थे. पटोरी. स्थानीय उपडाक घर पर बैनर पोस्टर के साथ एकत्रित हो कर दूसरे दिन भी आक्रोशपूर्ण धरना दिया. मौके पर आलोक कुमार ठाकुर, विरेन्द्र कुमार पाण्डे, गणोश प्रसाद राय, ललितेश्वर प्रसाद, सुदामा देवी, गीता देवी,सुशील कुमार चौधरी, पारस कुमार राय, सुनील कुमार झा, सुन्देंश्वर शर्मा, प्रषांत कुमार, गौतम कुमार, कमल किशोर तिवारी, चन्द्रशेखर राय, सौरभ कुमार झा, बंदना कुमारी, सुरेन्द्र राय आदि डाक कर्मी मौजूद थे.

मोहिउद्दीननगर. मांगों को लेकर स्थानीयस्टेशन परिसर स्थित डाकघर में डाककर्मी ने बुधवार को ताला जड़ कर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. इसके साथ ही मोहिउद्दीननगर बाजार,बलुआही,सुलतानपुर,सिवैसिंगपुर उपडाकधर के कर्मी भी हड़ताल में शामिल हो गये है. मौके पर आयोजित सभा की गयी़ जिसकी अध्यक्षता लाल बाबू चौधरी एवं संचालन चंद्रभूषण राय ने किया़

मौके पर जफर इमाम,संजय पासवान, राजीव कुमार,रंजन कुमार,मुकेश कुमार,मुन्ना साह,अशोक राम,बिमल देवी,पुष्पा देवी,अवध किशोर सिह,एवं फुलेश्वर सिंह आदि मौजूद थ़े.

23 को बिहार बंद पर बनी रणनीति

समस्तीपुर. भाकपा माले द्वारा 23 फरवरी को प्रस्तावित बिहार बंद को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक मोहनपुर में हुई. मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार बंदी की सफलता को लेकर रणनीति बनायी गयी है. मौके पर इनौस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो. सागीर, विकास कुमार, संतोष कुमार, शंकर सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version