पारदर्शिता व विश्वसनीयता बैंकिंग प्रणाली के लिए आवश्यक: मंत्री

समस्तीपुर : दरभंगा, छपरा व सुपौल में जल्द ही को-ऑपरेटिव बैंक खोला जायेगा. इससे वहां के किसानों का सर्वांगीण विकास होगा. समय के साथ ही बदलाव को सहकारिता के लोग भी महसूस करें. बैंक व पैक्सों में पारदर्शिता के बगैर इसकी विश्वसनीयता घट जाती है. सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने शनिवार को जिला केंद्रीय सहकारिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 4:24 AM

समस्तीपुर : दरभंगा, छपरा व सुपौल में जल्द ही को-ऑपरेटिव बैंक खोला जायेगा. इससे वहां के किसानों का सर्वांगीण विकास होगा. समय के साथ ही बदलाव को सहकारिता के लोग भी महसूस करें. बैंक व पैक्सों में पारदर्शिता के बगैर इसकी विश्वसनीयता घट जाती है.

सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने शनिवार को जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक की वार्षिक आम सभा के उद्घाटन के बाद कहा कि अगर पैक्स व बैंक अपनी विश्वसनीयता साबित नहीं कर पायेंगे, तो कोई भी बाहरी इसकी मदद नहीं कर सकता है.
आइसीडीपी योजना के तहत जिले के विकास के लिए 400 करोड़ तक की मदद मुहैया करायी जा सकती है. सरकार का लक्ष्य है कि हरेक पंचायत का विकास हो.
पैक्सों में अंकेक्षण के साथ ही अधिक से अधिक सदस्य बनायें. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि आखिर सहकारिता बैंक का एनपीए इतना अधिक क्यों है. पैक्स ही ऋण मुहैया कराते हैं, मगर इसकी वसूली नहीं हो पाती है. अगर अपने अंदर वित्तीय अनुशासन नहीं लाते हैं, तो लोगों को बैंकिंग संस्था पर विश्वास नहीं होगा. अध्यक्षता रामउदार चौधरी ने की. धन्यवाद ज्ञापन रामकलेवर सिंह ने दिया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, विजय वात्स्यायन, विश्वनाथ साह, डीसीओ नयन प्रकाश, प्रबंध निर्देशक जैनुल आबदीन अंसारी, राजेश कुमार, विनोद राय, श्याम शंकर चौधरी, प्रभा कुमारी, लक्ष्मी नारायण यादव, मनीष वर्मा, विपिन ईश्वर आदि शामिल थे.
पैक्सों ने मंत्री के सामने रखीं ये मांगें
पैक्स अध्यक्ष को मिले मानदेय
पैक्सों में कृषि उपकरण, कीटनाशक व बीज का हो कारोबार
सरकारी राशि सहकारिता बैंक में रखी जाये.
पैक्सों को पांच लाख व व्यापार मंडल को 10 लाख का फंड
प्रखंड समितियों में पैक्स अध्यक्षों की हो भागीदारी
किसानों को चादर व पाग से किया सम्मानित
सहकारिता बैंक की ओर से मंत्री आलोक मेहता व जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने किसानों का चादर व पाग देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले किसानों में नयानगर के हिमांशु शेखर सिंह, मोरसंड के रामवृक्ष सिंह, मोहिउद्दीननगर के शंभुनाथ सिंह, बरबट्टा के शिवशंकर राय व समस्तीपुर के वाचस्पति नारायण सिंह हैं.

Next Article

Exit mobile version