घटनाओं के वक्त कहां रहती है स्काॅर्ट पार्टी ?

शाहपुर पटोरी : बरौनी-हाजीपुर रेलखंड पर हुई डकैती की घटना ने रेल प्रशासन पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया. रविवार की देर शाम 55540 डाउन हाजीपुर-कटिहार सवारी गाड़ी के शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन से खुलते ही दर्जन की संख्या में अपराधी ट्रेन के पीछे से आकर गाड़ी में सवार हो गये व यात्रियों के साथ लूटपाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 3:46 AM

शाहपुर पटोरी : बरौनी-हाजीपुर रेलखंड पर हुई डकैती की घटना ने रेल प्रशासन पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया. रविवार की देर शाम 55540 डाउन हाजीपुर-कटिहार सवारी गाड़ी के शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन से खुलते ही दर्जन की संख्या में अपराधी ट्रेन के पीछे से आकर गाड़ी में सवार हो गये व यात्रियों के साथ लूटपाट की. हद तो तब हो गयी जब बेखौफ अपराधी मात्र 15 मिनटों में घटना को अंजाम देकर नंदनी लगुनियां स्टेशन पर आराम से उतरकर चलते बने,

जबकि गाड़ी में मौजूद स्कार्ट पार्टी को इसकी भनक तक नहीं मिली. काफी संख्या में लोग देर रात तक हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के बीच सफर करते रहते हैं. उन लोगों के सामने अब रात में सफर करना चुनौती से कम नहीं है. काफी संख्या में लोग हाजीपुर से शाहपुर पटोरी देर रात तक ट्रेन में सफर कर आते रहते हैं. इस घटना के बाद रात को सफर करने वाले यात्रियों में दहशत का माहौल व्याप्त है. शाम में हुई इस घटना के कारण रेल के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गया है. इस घटना के बाद रेल पुलिस की नींद उड़ चुकी है. इस रेलखंड पर पूर्व में कई घटनाएं घट चुकी हैं. इसका उद्भेदन रेल प्रशासन द्वारा नहीं करने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ज्ञातव्य हो कि इसी रेलखंड पर वर्ष 2001 में अपराधियों द्वारा रेल स्कॉर्ट पार्टी से राइफल छीन लिये गये थे, किंतु आज तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. वहीं वर्ष 2000 एवं 2002 में नंदनी लगुनियां रेलवे स्टेशन के समीप 506 डाउन पैसेंजर ट्रेन में अपराधियों ने जमकर लूटपाट की थी तथा कई लोगों को जख्मी कर दिया था. वर्ष 2008 एवं 2012 में भी हाजीपुर-बरौनी पैसेंजर ट्रेन में अपराधियों ने शाहपुर पटोरी-नन्दनी लगुनियां रेलवे स्टेशन के बीच जमकर लूटपाट की थी.

2012 में भी इन्हीं दोनों स्टेशनों के बीच पैसेंजर ट्रेन में अपराधियों द्वारा यात्रियों से हजारों रुपये नकद, मोबाइल व अन्य सामान लूटे गये थे. वहीं वर्ष 2012 में ही 55345 बरौनी-हाजीपुर 55345 अप सवारी गाड़ी में भी राजाजान गांव के समीप अपराधियों ने चाकू एवं पिस्तौल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. अब तक इन सभी उपरोक्त कांडों में पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. इन घटनाओं के बाद रेलखंड पर यात्रा करनेवाले यात्री हर भय में जीते हैं और सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंच जाने के बाद ही राहत की सांस लेते हैं.

सुलझ नहीं पायीं कई घटनाएं

Next Article

Exit mobile version