समस्तीपुर में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूटा बैंक, विरोध करने पर व्यक्ति की हत्या

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय में मंगलवार की सुबह बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बैंक को लूट लिया. वारदात के समय एक व्यक्ति का विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. स्थानीय पुलिस लूट में शामिल बदमाशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 3:19 PM

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय में मंगलवार की सुबह बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बैंक को लूट लिया. वारदात के समय एक व्यक्ति का विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. स्थानीय पुलिस लूट में शामिल बदमाशों की तलाश करने में जुट गयी है, जिसमें अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर के दलसिंहसराय स्थित असीनचक गांव के बैंक ऑफ बडौदा शाखा में हुई. सुबह बैंक की खिड़की तोड़कर अपराधी घुसे. इस दौरान पास में ही सो रहे एक दुकानदार की नींद अचानक से खुल गयी. उसने बैंक के पास जाकर देखा, तो उसकी नजर बदमाशों पर पड़ गयी. उधर, बदमाशों ने भी उसे देख लिया. चोरी पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने उस व्यक्ति पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है.

Next Article

Exit mobile version