प्लेटफाॅर्म चार से परिचालन शुरू नहीं

समस्तीपुर : नववर्ष के मौके पर भी स्थानीय स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर चार से ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका. इस कारण आज समस्तीपुर रक्सौल,दरभंगा कटिहार, समस्तीपुर कटिहार,समस्तीपुर जयनगर व समस्तीपुर सहरसा सवारी गाड़ी का परिचालन रद्द रहा. इस बाबत सीनियर डीओएम रूपेश कुमार ने बताया कि देर रात तक परिचालन शुरू हो सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 5:24 AM

समस्तीपुर : नववर्ष के मौके पर भी स्थानीय स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर चार से ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका. इस कारण आज समस्तीपुर रक्सौल,दरभंगा कटिहार, समस्तीपुर कटिहार,समस्तीपुर जयनगर व समस्तीपुर सहरसा सवारी गाड़ी का परिचालन रद्द रहा. इस बाबत सीनियर डीओएम रूपेश कुमार ने बताया कि देर रात तक परिचालन शुरू हो सकता है. उधर, नववर्ष के पहले दिन जननायक व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 20 घंटे, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,गरीब रथ व वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस 15 घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस 17 घंटे, ग्वालियर -बरौनी अनिश्चतकालीन, आम्रपाली दस घंटे विलंब से चल रही है.

Next Article

Exit mobile version