जेल से अपराधियों ने करायी युवक की हत्या

मृतक की पत्नी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पति की हत्या की साजिश का किया खुलासा बंटी सिंह की हत्या का मुदालय था ललन, सालों से अपराधियों में सुलग रही थी बदले की भावना की आग विद्यापतिनगर : जेल में बंद अपराधियों ने करायी पुलिस मित्र की हत्या़ पति की हत्या को लेकर पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 6:12 AM

मृतक की पत्नी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पति की हत्या की साजिश का किया खुलासा

बंटी सिंह की हत्या का मुदालय था ललन, सालों से अपराधियों में सुलग रही थी बदले की भावना की आग
विद्यापतिनगर : जेल में बंद अपराधियों ने करायी पुलिस मित्र की हत्या़ पति की हत्या को लेकर पत्नी रिंकु देवी ने विद्यापतिनगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इससे हत्या की चल रही साजिश का खुलासा होने के साथ ही पुलिस को हत्यारे अपराधी तक पहुंचने के रास्ते आसान हो गये हैं. नये साल की सुबह विद्यापतिधाम मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे पुलिस मित्र ललन पासवान उर्फ प्रणव पासवान की हत्या दिन दहाड़े पुलिस थाना के करीब बंजरंगवली चौक पर अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी़ प्राथमिकी के मुताबिक, बेगूसराय के कथित कुख्यात अपराधी बंटी सिंह की हत्या वर्ष 2012 में कर दी गयी थी़ इसमें मृतक ललन पासवान नामजद किये गये थे़ मृतक की पत्नी ने पति के हत्या का कारण बताते हुए कहा है कि बंटी सिंह के दो भाई मनोज सिंह एवं सोनू सिंह जेल में बंद है़
वह बराबर पति को जान मारने की धमकी देता था़ उसी के इशारे पर जेल में बंद अपराधी के गुर्गे ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है़ पत्नी ने प्राथमिकी में जेल में बंद दो अपराधी सहित चार को नामजद किया है़ एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना की पुलिस से नामजद किये गये अपराधी के अतीत खंगालने के साथ ही उसके ठिकानों की पड़ताल में पुलिस जुट गयी है़

Next Article

Exit mobile version