ट्रेन से कट कर युवक की मौत जंकशन पर अज्ञात शव मिला

समस्तीपुर : खुदिरामबोस पूसा स्टेशन पर सोमवार रात मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर आ रही 55240 डाउन सवारी गाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वारिसनगर थाने के मथुरापुर के शिवशरण शर्मा के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस के अनुसार, वह चलती ट्रेन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 4:55 AM

समस्तीपुर : खुदिरामबोस पूसा स्टेशन पर सोमवार रात मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर आ रही 55240 डाउन सवारी गाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वारिसनगर थाने के मथुरापुर के शिवशरण शर्मा के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस के अनुसार, वह चलती ट्रेन से गिर गया था़ इससे उनकी कटकर मौत हो गयी.

उधर, सुबह स्थानीय स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर पूर्व रेलमंत्री ललितनारायण मिश्रा के स्मारक स्थल के पास एक अधेड़ की शव मिला़ चर्चा है कि उसकी मौत ठंड लगने से हुई है. मृतक के पास कोई कागजात आदि नहीं मिला है़ इससे उसकी पहचान नहीं हो पायी है. हालांकि, जीआरपी उसे भिखारी मान रही है.

Next Article

Exit mobile version