profilePicture

आयकर के रडार पर 16 जनधन खाते, टीम कर रही जांच

समस्तीपुर : आयकर विभाग जिले के 16 जनधन खाते की जांच में जुट गया है. नोटबंदी के बाद इन खातों में लिमिट से ज्यादा राशि जमा करायी गयी थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इंटेलिजेंस विंग ने ऐसे 16 जनधन खाते को चिह्नित कर जिला के आयकर अधिकारी को जांच के लिए उपलब्ध करा दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 4:55 AM

समस्तीपुर : आयकर विभाग जिले के 16 जनधन खाते की जांच में जुट गया है. नोटबंदी के बाद इन खातों में लिमिट से ज्यादा राशि जमा करायी गयी थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इंटेलिजेंस विंग ने ऐसे 16 जनधन खाते को चिह्नित कर जिला के आयकर अधिकारी को जांच के लिए उपलब्ध करा दिया है. जिले के आयकर टीम के द्वारा इसकी जांच भी शुरू कर दी गयी है. नोटबंदी के बाद आयकर विभाग की पूर्व से गठित टीम जनधन खाता समेत अन्य बैंक खातों पर कड़ी नजर रखे हुई थी.

पकड़ में आये अब तक 16 जनधन खाताधारियों की सूची समस्तीपुर आयकर कार्यालय को उपलब्ध करायी है. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिले के विभिन्न बैंकों में शून्य बैलेंस पर जनधन खाता खोला गया था. आठ नवंबर से लेकर 30 दिसंबर 16 के बीच लिमिट से अधिक यानि दो लाख से अधिक जमा करायी गयी राशि की जांच में टीम जुट गयी है. आयकर विभाग को संदेह है कि कुछ लोगों ने अपने कालाधन को छिपाने के लिए गरीबों के जनधन खाते का इस्तेमाल किया होगा.

इसको ध्यान में रखते हुए यह जांच करायी जा रही है. ऐसे खाताधारियों से पूछताछ की जायेगी कि इनती बड़ी राशि उन्होंने कहां से प्राप्त की. उस राशि का स्रोत बताना होगा. यदि टीम खाताधारी के जवाब से संतुष्ट हो गया, तब तो कार्रवाई नहीं होगी. यदि जांच में साबित हो गया कि यह राशि जनधन खाताधारी का न होकर दूसरे का है, तो वैसे खाताधारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

अधिकांश खातों में जमा हुए 49 हजार रुपये : नोटबंदी के बाद इंटेलिजेंस विंग को एक और जानकारी मिली है, जो चौंकाने वाली है. बताया जाता है कि बहुत सारे ऐसे जनधन खाता है, जिसमें 49 हजार रुपये की राशि जमा करायी गयी है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इंटेलिजेंस विंग ने किया डिटेक्ट
चिह्नित खातों की होगी जांच
आयकर विभाग के इंटेलिजेंस विंग से 15-16 जनधन खाताधारियों की सूची प्राप्त हुई है, जिसमें लिमिट से अधिक राशि नोटबंदी के दौरान जमा किये गये हैं. ऐसे खाताधारियों की जांच कर रिपोर्ट पटना एवं मुजफ्फरपुर स्थित आयकर कार्यालय को भेजा जायेगा. इसकी जांच शुरू कर दी गयी है.
मुन्ना राम, आयकर अधिकारी, समस्तीपुर

Next Article

Exit mobile version