17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसुलेटर पंक्चर, टाउन टू में चार घंटे बिजली गुल

समस्तीपुर : मोहनपुर पीएसएस से जुड़े टाउन टू फीडर की विद्युत आपूर्ति मंगलवार अहले सुबह से ठप रही़ करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मानव बलों ने आपूर्ति बहाल की़ बिजली नहीं रहने के कारण इंटर व मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के साथ घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न […]

समस्तीपुर : मोहनपुर पीएसएस से जुड़े टाउन टू फीडर की विद्युत आपूर्ति मंगलवार अहले सुबह से ठप रही़ करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मानव बलों ने आपूर्ति बहाल की़ बिजली नहीं रहने के कारण इंटर व मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के साथ घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी़ जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब पांच बजे के आसपास खराबी के चलते फीडर में ब्रेक डाउन हो गया. इसे करीब नौ बजे तक ठीक किया जा सका़ हालांकि, सुबह से ही विद्युत मानव बलों ने पेट्रोलिंग शुरू कर दी थी़ इस क्रम में थाना परिसर में 11 केवीए लाइन पर पेड की टहनियां गिरी मिलीं तो उसे हटाकर ट्रायल लिया गया, लेकिन पावर होल्ड नहीं हो सका़ पेट्रोलिंग के क्रम में कर्पूरी बस पड़ाव में 11 केवीए लाइन से जुडे इंसुलेटर पंक्चर मिले़ फाॅल्ट ठीक कर 9़

10 बजे आपूर्ति चालू की गयी़

इंसुलेटर की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल : विद्युत लाइन खींची जा रही है, लेकिन ठेकेदार पुराने इंसुलेटर का प्रयोग कर रहे हैं. जहां नया इंसुलेटर लगाया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो रहे है़ं जांच के नाम पर विद्युत कंपनी के अभियंता खानापूर्ति करते हैं. हालांकि, एस्टीमेट मुकम्मल कर भेजा जाता है, लेकिन ठेकेदार मनमानी से बाज नहीं आते हैं. बताते चलें कि पूर्व के सालों में बिजली विभाग में इंसुलेटर अमेरिका और अन्य देशों से आयात होते थे़ लेकिन, झांसी में इंसुलेटर बनने से बिजली कंपनी से जुड़े संवेदक आसानी से कम गुणवत्ता वाले इंसुलेटर लाकर लगा रहे हैं. इस संबंध में पूछने पर बिजली कंपनी के अधिकारी मुख्यालय की ओर इशारा कर चुप्पी लगा लेते हैं.
बिजली
कोहरे व ओस की बूंदें बन रही परेशानी का सबब
पेयजल के संकट से जूझने लगे लोग
शीत की बूंदों से जल रहे इंसुलेटर
बिजली आपूर्ति की राह में ओस की बूंदें परेशानी का सबब बन चुकी है़ ओस की बूंदों के कारण इंसुलेटर पंक्चर हो ही रहा है, साथ ही लाइन ट्रिप हो रही है़ बिजली कंपनी के पास इस समस्या को दूर करने की कोई तकनीक नहीं है़ कोहरे के कारण भी इंसुलेटर खराब हो रहे हैं. कोहरे के वजह से ही इंसुलेटरों में नमी आ रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें