समस्तीपुर :बिहारके समस्तीपुर जिले के सलखनी गांव में पत्रकार बृजकुमार सिंह की कथित हत्या के मामले में आज दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में जदयू के एक विधायक के भाई और दो अन्य लोगों को नामजद किया गया है. बिभूतिपुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी संजीत कुमार ने बताया कि बिभूतिपुर के जदयू विधायक राम बालक सिंह के भाई लालबाबू सिंह, मृत पत्रकार के बड़े भाई कमल किशोर कमल और भाभी किरण कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उन्होंने बताया कि इन तीनों के अलावा प्राथमिकी में पांच अज्ञात लोगों का भी नाम है. पत्रकार के सबसे बड़े भाई श्याम किशोर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कल देर शाम पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बृजकुमार तीनों भाइयों में सबसे छोटे थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या का कारण पारिवारिक विवाद है.
इसी बीच पोस्टमार्टम के बाद आज शव पत्रकार के परिवार को सौंप दिया गया. अंत्येष्टि मृतक के पैतृक गांव सलखनी में की जायेगी. करीब पांच-छह अज्ञात लोगों ने पत्रकार पर गोलियां चलायीं. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. बृजकुमार हिंदी के एक प्रमुख अखबार के लिए काम करते थे. उनका ईंट का एक भट्ठा भी था. जहां उन्हें गोली मारी गयी.