जनसाधारण से 55 बोतल शराब जब्त
जीआरपी द्वारा बरामद की गयी शराब की बोतल. समस्तीपुर : जीआरपी ने बुधवार सुबह अमृतसर से सहरसा जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस अवस्था में 55 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. हालांकि, पुलिस को देख कारोबारी यात्री के वेश में फरार हो गया. जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि सुबह हवलदार […]
जीआरपी द्वारा बरामद की गयी शराब की बोतल.
समस्तीपुर : जीआरपी ने बुधवार सुबह अमृतसर से सहरसा जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस अवस्था में 55 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. हालांकि, पुलिस को देख कारोबारी यात्री के वेश में फरार हो गया. जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि सुबह हवलदार विनोद कुमार विश्वास, बलवंत कुमार, रामाकांत मिश्रा आदि पुलिस के जवान बोगी में जांच कर रहे थे, तो सीट नीचे दो लावारिस बैग को देख पुलिस के जवानों ने उसकी तलाशी ली. बैग में शराब बरामद की गयी.
बरामद शराब पर सेल फॉर चंडीगढ़ लिखा हुआ है. माना जा रहा है कि पंजाब में काम करने वाले मजदूर घर लौटने के दौरान ऊपरी कमाई के लिए शराब लेकर आ रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बता दें कि ट्रेन में आये दिन शराब बरामदगी की सूचना मिलती रहती है.
दो अलग-अलग बैग में सीट के नीचे रखी शराब , चेकिंग के दौरान जीआरपी को मिली सफलता