15 दिनों के अंदर लाभार्थी को खोदनी होगी नींव
राजकीय समारोह के रूप में मनेगी जयंती समस्तीपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गुदरी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनेगी. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाग लेने की भी संभावना है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया है. जननायक कर्पूरी […]
राजकीय समारोह के रूप में मनेगी जयंती
समस्तीपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गुदरी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनेगी. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाग लेने की भी संभावना है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म दिन 24 जनवरी को मनाया जायेगा. डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को अधिकारियों की बैठक हुई. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए जवाबदेही के साथ ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की संभावना को देखते हुए स्मृति भवन परिसर में सर्वधर्म सभा, तैलचित्र पर माल्यार्पण, कॉलेज एवं विद्यालय परिसर में जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण, हेलीपैड,
बैरिकेडिंग सहित विधि व्यवस्था संबंधी सभी आवश्यक तैयारी पूरा कर लें. जिलाधिकारी ने 16 जनवरी के पूर्व कर्पूरी ग्राम में एक शिविर का आयोजन करने, परिवाद पत्रों का निष्पादन करने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने का निर्देश. इसका दायित्व उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान तथा अपर समाहर्ता संजय कुमार उपाध्याय को दिया गया. शिविर में सभी जिलस्तरीय अधिकारी भाग लेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्व की पूर्ति ससमय पूरा कर लें. अगली बैठक में कार्य के प्रगति की
समीक्षा की जायेगी.
समस्तीपुर >> शिक्षकों का धरना 13 को : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर 13 जनवरी को सरकारी बस पड़ाव पर धरना दिया जायेगा. यह जानकारी चंद्रशेखर प्रसाद राय ने दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाग लेने की संभावना
कर्पूरीग्राम में शिविर लगाकर लोगों की समस्या सुनने का दिया निर्देश