धर्मपुर गांव से किशोर का अपहरण, एफआइआर दर्ज
समस्तीपुर : शहर के धर्मपुर मोहल्ला से साजिश के तहत एक किशोर के अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में बच्चे की मां नगीना खातून ने मोहल्ले के ही चार लोगों पर नामजद एफआइआर दर्ज की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. […]
समस्तीपुर : शहर के धर्मपुर मोहल्ला से साजिश के तहत एक किशोर के अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में बच्चे की मां नगीना खातून ने मोहल्ले के ही चार लोगों पर नामजद एफआइआर दर्ज की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्राथमिकी में धर्मपुर की नगीना खातून ने आरोप लगाया है कि वह पास के ही स्कूल में खाना बनाने का काम करती है.
कुछ दिन पूर्व जब वह स्कूल से लौटी तो उसकी बेटी ने बताया कि उसका भाई अरमान पास के ही सोनू के साथ कहीं गया है. शाम तक घर नहीं लौटने पर वह सोनू के घर जाकर उसके पिता शाहजहां से बेटे के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि व अरमान उसके पुत्र सोनू के साथ उसकी बेटी के यहां चला गया है. एक दो दिनों में लौट आयेगा. दो दिन दिनों बाद उसका बेटा सोनू लौट आया, लेकिन अरमान नहीं लौटा. महिला का आरोप है कि साजिश के तहत शाहजहां, मो कलाम, मो मिस्टर व उसके बच्चे को गायब कर दिया है. अथवा कहीं बंधुआ मजदूरी के लिए भेज दिया है.थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री ने बताया कि संभव है बच्चा किसी अन्य कारणों से भी घर से निकल गया हो. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बहुत जल्द बच्चे को बरामद कर लिया जायेगा.