दोस्त के यहां जाने के लिए हुई ट्रेन में सवार , पहुंची समस्तीपुर
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो-तीन पर मंगलवार को चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने दिल्ली की एक किशोरी को बेआवरू होने से बचा लिया. घटना के संबंध में बताया गया है कि दिल्ली जमा मसजिद के पास की एक किशोरी जो पढ़ी लिखी नहीं है. दिल्ली से एक स्टेशन आगे रहने वाली अपने मित्र के यहां जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई. वह गलती से सवारी गाड़ी के बदले बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार हो गयी. डर से वह रास्ते में कहीं नहीं उतरी. सोमवार शाम समस्तीपुर में ट्रेन रुकी, तो वह नीचे उतर गयी. रात होने के कारण वह मुसाफिर खाने के पास ही रही. मंगलवार को वह भटकती हुई प्लेटफाॅर्म दो-तीन पर गयी, तो कुछ युवक उसके पीछे लग गये. स्टेशन पर यात्री से मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. इसी दौरान चाइल्ड लाइन की सदस्य सुजाता सिंह, रवि कुमार व मनोज कुमार मौके पर आ गये, तो मनचले युवक फरार हो गये.
चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने किशोरी की काउंसेलिंग कर जीआरपी के हवाले किया. वहां से पुलिस ने किशोरी को अपनी देखरेख में रखने के लिए चाइल्ड लाइन के सदस्यों को ही सौंप दिया. चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बताया कि बुधवार किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जायेगा. किशोरी ने घर का पता नहीं बता रही है. जिससे आशंका हो रही है. उसके द्वारा बताया गया मोबाइल नंबर भी काम नहीं कर रहा है. बकौल किशोरी उसके माता पति नहीं हैं वह भाई- भाभी के साथ रहती है. जहां इसके साथ मारपीट की भी घटना होती है. संभव है वह मारपीट से तंग हो कर घर से निकली हो. वह अपना नाम रूखशाना खातून वी पिता का नाम स्व. शकील अहमद घर जमा मसजिद नई दिल्ली बता रही है.