समस्तीपुर ( ताजपुर) :बिहार के समस्तीपुर में ताजपुर थाना के ढिघरुआ गांव में गुरुवार की शाम कतिपय लोगों ने प्रमोद सिंह नामक अधिवक्ता को चाकू मार दिया. परिजनों ने इलाज के लिये उसे समस्तीपुर ले गये. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे सदर डीएसपी ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि ढिघरुआ निवासी प्रमोद सिंह की मां गिरजा देवी से गांव के ही बबलू सिंह नामक युवक ने कुछ दिन पहले पांच सौ रुपया उधार लिया था. गुरुवार को गिरजा देवी ने बबलू से अपना बकाया देने की बात कही. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसे आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर शांत कर दिया. शाम को जैसे ही प्रमोद समस्तीपुर न्यायालय से घर पंहुचा. इस बात को लेकर फिर से विवाद होने लगा.
इसी क्रम में बबलू सिंह, पंकज सिंह, अर्जुन सिंह समेत करीब 8 की संख्या में लोग प्रमोद के घर आ पहुंचे. आरोप है आरोपियों ने घर के लोगों को बंधक बना प्रमोद पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे प्रमोद बुरी तरह जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने जख्मी हालात में उसे लेकर समस्तीपुर के निजी किलनिक पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मामले की सूचना पर पहुचे थानेदार मनोज कुमार ने घटना के आरोपी अर्जुन सिंह और सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपी भागने में सफल हो गये. जिनकी तलाश की जा रही है.