मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी

ब्राह्मणों व दीन-दुखियों के बीच किया दान चूड़ा, दही, लाई, तिलकुट के साथ लोगों ने चखा खिचड़ी का स्वाद समस्तीपुर : मकर संक्रांति का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया. शनिवार की सुबह से ही लोगों ने पवित्र नदियों, जलाशयों में स्नानकर पूर्जा-अर्चना की वहीं ब्राह्मणों, दीन दुखियों के बीच दान पुण्य भी किया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 12:40 AM

ब्राह्मणों व दीन-दुखियों के बीच किया दान

चूड़ा, दही, लाई, तिलकुट के साथ लोगों ने चखा खिचड़ी का स्वाद
समस्तीपुर : मकर संक्रांति का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया. शनिवार की सुबह से ही लोगों ने पवित्र नदियों, जलाशयों में स्नानकर पूर्जा-अर्चना की वहीं ब्राह्मणों, दीन दुखियों के बीच दान पुण्य भी किया. इसके बाद चुरा, दही, लाई तिलकुट के साथ साथ खिचड़ी खाया. घर की वृद्ध महिलाओं के द्वारा घर के देवी देवताओं को तिल,गुड़ एवं चावल चढाकर उस प्रसाद को घर के सदस्यों में वितरित किया गया. समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मकर संक्रांति को लेकर काफी उत्साह देखा गया. शहर के बूढ़ी गंडक नदी में सुबह से ही लोग स्नान करते दिखे. थानेश्वर मंदिर परिसर में काफी संख्या में जुटे इन कुष्ठ रोगियों एवं दीन दुखियों को दान भी दिया. घर पर बुलाकर पुरोहितों को लाई, तिलकुट के साथ साथ खिचड़ी दान में दिया.
जिले में कई स्थानों पर गरीबों के बीच संपन्न लोगों के द्वारा गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण करने की भी सूचना है. मोरवा : मरीचा के गहिल स्थान में मकर सक्रांति पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. मन्नत पूरा होने और परम्परा को पूरा करने में जुटे लोगों की आस्था सबके सर चढ़के बोल रही थी. मौके पर मुखिया संजीत कुमार, सरपंच देवनाथ राय, पंसस ममता देवी, अमरजीत राय, भोला राय, राजेश सिंह आदि सक्रि य भूमिका में थे. उजियारपुर : मकर संक्र ांति के अवसर पर भाजपा के वरीष्ठ नेता नंद किशोर अग्रवाल ने रायपुर पंचायत के गरीब गुरबों में कंबल बांटा. लाभुकों में रामसखी देवी, सीता देवी, रेखा देवी, बिंदा देवी, विंदेश्वर पासवान आदि थे. हसनपुर : प्रखंड के मौजी पंचायत के सरपंच कविता देवी की अध्यक्षता मंे मकर संक्र ाति के अवसर पर मिलन समारोह हुआ. मौके पर पूर्व मुखिया कैलाश दास, संजय कुमार यदुवंशी आदि मौजूद थे. दलसिंहसराय : अनुमंडल क्षेत्र में मकर संक्रांति व लोहिड़ी का पर्व हषार्ेल्लास के साथ मनाया गया़ लोगों ने जहां मकर संक्रांति को ले सीमावर्ती चमथा व झमटिया गंगा तटों पर गंगा में डुबकी लगायी़
मकर संक्रांति पर थानेश्वर स्थान में शिव का जलाभिषेक करते श्रद्धालु.

Next Article

Exit mobile version