भाकपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम का पुतला

नोटबंदी के विरोध में केंद्र विरोधी नारे भी लगाये रोसड़ा : नोटबंदी के विरोध में शनिवार को भाकपा अंचल परिषद् के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय आह्वान पर स्थानीय महावीर चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. मौके पर प्रतिरोध सभा हुई. वक्ताओं ने पीएम मोदी के नीतियों का जमकर विरोध किया. नेतृत्व अंचल मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 12:41 AM

नोटबंदी के विरोध में केंद्र विरोधी नारे भी लगाये

रोसड़ा : नोटबंदी के विरोध में शनिवार को भाकपा अंचल परिषद् के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय आह्वान पर स्थानीय महावीर चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. मौके पर प्रतिरोध सभा हुई. वक्ताओं ने पीएम मोदी के नीतियों का जमकर विरोध किया. नेतृत्व अंचल मंत्री अनिल महतो के द्वारा किया गया. कार्यालय से जुलूस की शक्ल में निकलकर कार्यकर्ताओं ने पुतला के साथ पीएम विरोधी नारा लगाते हुये शहर के महावीर चौक पर पुतला दहन किया.
पुतला में अग्नि प्रवाह किसान नेता सुरेन्द्र नारायण सिंह लालन ने किया. विरोध सभा को संबोधित करते हुये राज्य परिषद् सदस्य सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि 15 लाख रुपये हरेक लोगों के खातों में भेजने की बात, विदेशी बैंकों से काला धन वापस लाने की बात समेत कई अन्य बातें प्रधानमंत्री ने कही थी. वह सभी बातें उनकी झूठी निकली. खाली जुमला देने का ही काम पीएम मोदी करते हैं. अंचल मंत्री अनिल महतो ने बैंकों में 24 हजार रुपयों से अधिक निकासी पर लगी रोक को अविलंब समाप्त करने की मांग करते हुये कहा कि नोटबंदी के दौरान कतारों में खड़े लोगों की हुई मौत का पीएम जबाब दें.
मृतक के परजिनों को अविलंब मुआवजा मिलनी चाहिये. साथ ही काला धन कितना वापस लाये हैं प्रधान मंत्री इसे सार्वजनिक करें. मौके पर सईद अंसारी, रोमन यादव, अमरनाथ भारती, नागेन्द्र महतो, गंगा साह,
सुरेश पासवान, धर्मेन्द्र महतो, पिंटू महतो, राम उदगार साह, इंदल पासवान, चंदा देवी, नीलम देवी, किरण महतो आदि थे.

Next Article

Exit mobile version