17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर चिमनी मालिक सह पत्रकार हत्याकांड का खुलासा, भाई ने कराई हत्या, 5 गिरफ्तार

समस्तीपुर (प्रतिनिधि) : बिहारमें समस्तीपुर जिले के बहुचर्चित चिमनी मालिक सह पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कारवाईन के अलावा दो देसी पिस्तौल व 15 गोली बरामद किया है. पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त […]

समस्तीपुर (प्रतिनिधि) : बिहारमें समस्तीपुर जिले के बहुचर्चित चिमनी मालिक सह पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कारवाईन के अलावा दो देसी पिस्तौल व 15 गोली बरामद किया है. पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त बोलेरो व पिकअप भी बरामद कर लिया है. साथ सुपारी की राशि में से 13,800 रुपये भी अपराधियों के पास से बरामद की है.

तीन लाख की सुपारी देकर भाई ने कराई हत्या
ब्रजेश की हत्या तीन लाख रुपये की सुपारी देकर उसके मझिले भाई कमल किशोर कमल ने करवाई थी. पुलिस को यह सफलता वैज्ञानिक तरीके से की गयी अनुसंधान में से मिली. गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को कमल किशोर कमल व विभूतिपुर थाने के ही बिरसहीया निवासी अशोक कुमार महतो के साथ संपर्क का सुराग मिला.

अशोक पहले से कई कांडाें में जा चुका है जेल

अशोक पहले से कई कांडों में जेल जा चुका है. शक के आधार पर पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की तो चेरियाबरियारपुर बेगूसराय के कुख्यात अपराधी रजनीश पासवान उर्फ फंटूस पासवान से संपर्क के सबूत मिले. पुलिस फन्टूस को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एक के बाद एक शंभू सहनी नोनपुर तेघड़ा, बेगूसराय, सुरेन्द्र सहनी सहुरी बिरपुर बेगूसराय, मनीष कुमार उर्फ अनीष कुमार चेरियाबरियारपुर को गिरफ्तार किया गया.

अपराधियों ने स्वीकारी सुपारी लेने की बात

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि अशोक महतो के माध्यम से कमल किशोर कमल ने ब्रजेश की हत्या करने के लिए तीन लाख रुपये दिये थे. रुपये लेने के बाद फंटूस ने अन्य अपराधियों को संगठित किया और तीन जनवरी की शाम हत्याकांड को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बोलेरो से फरार हो गये.

राशि को सभी ने अापस में बंटवारा कर लिया
हत्या के लिए मिली राशि को सभी ने आपस में बंटवारा कर लिया. एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य अपराधी लक्ष्मण महतो व कमल किशोर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि तीन जनवरी की शाम अपराधियों ने विभूतिपुर थाने के सलखन्नी गांव स्थिति चिमनी पर ब्रजेश की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें