सुपारी देकर भाई ने ही करायी थी हत्या
समस्तीपुर चिमनी मालिक हत्याकांड समस्तीपुर : चिमनी मालिक सह पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कारबाइन, दो देसी पिस्तौल व 15 गोली बरामद की है. पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त बोलेरो व […]
समस्तीपुर चिमनी मालिक हत्याकांड
समस्तीपुर : चिमनी मालिक सह पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कारबाइन, दो देसी पिस्तौल व 15 गोली बरामद की है. पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त बोलेरो व पिकअप भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से सुपारी की राशि में से 13,800 रुपये भी बरामद किया है. ब्रजेश की हत्या तीन लाख रुपये की सुपारी देकर उसके मझले भाई कमल किशोर कमल ने करवायी थी. पुलिस को यह सफलता वैज्ञानिक तरीके से की गयी जांच से मिली.
एसपी नवल किशोर सिंह ने गुरुवार को कहा कि जांच के दौरान पुलिस को कमल किशोर
कमल व विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही बिरसहिया गांव निवासी अशोक कुमार महतो के साथ संपर्क का सुराग मिला. अशोक पहले से कई कांडों में जेल जा चुका है. शक के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, तो चेरिया बरियारपुर बेगूसराय के शातिर अपराधी रजनीश पासवान उर्फ फंटूस पासवान से संपर्क के सबूत मिले. पुलिस फंटूस को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एक के बाद एक शंभू सहनी नोनपुर तेघड़ा, बेगूसराय, सुरेंद्र सहनी सहुरी बिरपुर बेगूसराय, मनीष कुमार उर्फ अनीष कुमार चेरिया बरियारपुर को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि अशोक महतो के माध्यम से कमल किशोर कमल ने ब्रजेश की हत्या करने के लिए तीन लाख रुपये दिये थे. रुपये लेने के बाद फंटूस ने अन्य अपराधियों को संगठित किया और तीन जनवरी की शाम हत्याकांड को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बोलेरो से फरार हो गये.
हत्या के लिए मिली राशि को सभी ने आपस में बांट लिया. एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल एक अन्य अपराधी लक्ष्मण महतो व कमल किशोर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि तीन जनवरी की शाम अपराधियों ने विभूतिपुर थाने के सलखन्नी गांव स्थिति चिमनी पर ब्रजेश को गोलियों से छलनी कर दिया था.