चार घंटे तक सड़कों पर वाहनों का परिचालन ठप
समस्तीपुर : मानव शृंखला को लेकर जिले के प्रमुख मार्ग करीब चार घंटे तक पूरी तरह ठप रहा. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर बंगरा से दलसिंहसराय के रसीदपुर तक मानव शृंखला का निर्माण कराया गया था, जबकि जिले की प्रमुख सड़कों में शुमार मुसरीघरारी से दरभंगा जाने वाली सड़क पर भी मानव शृंखला बने […]
समस्तीपुर : मानव शृंखला को लेकर जिले के प्रमुख मार्ग करीब चार घंटे तक पूरी तरह ठप रहा. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर बंगरा से दलसिंहसराय के रसीदपुर तक मानव शृंखला का निर्माण कराया गया था, जबकि जिले की प्रमुख सड़कों में शुमार मुसरीघरारी से दरभंगा जाने वाली सड़क पर भी मानव शृंखला बने हुए थे.
यही हाल दलसिंहसराय से विद्यापतिनगर होते हुए मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय एवं दलसिंहसराय से विभूतिपुर होते हुए रोसड़ा, हसनपुर के रास्ते बिथान तक की सड़कों पर भी मानव शृंखला बने हुए थे. पूसा प्रखंड मुख्यालय से कल्याणपुर चौक एवं मथुरापुर घाट से शिवाजीनगर होते हुए सिंघियाघाट तक मानव शृंखला थी. प्रशासन के द्वारा पहले से ही घोषणा कर रखी गयी थी कि अधिकारियों, मानव शृंखला से जुड़े वाहनों, न्यायाधीशों, मीडिया के अलावा सिर्फ आपातकालीन वाहन ही चलेंगे. खासकर मरीजों को ज्यादा परेशानी हुई. एंबुलेंस से आने वाले मरीजों को तो आने दिया जा रहा था, किंतु जो निजी वाहन से आना चाहते थे उन्हें रोका जा रहा था. वाहनों पर रोक के कारण कई लोग अपनी बाइक पर चढाकर मरीजों को अस्पताल तक लाये. सबसे बड़ी बात तो यह है प्रशासन के द्वारा इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी थी.