सिविल सर्जन को अस्पताल से फरार

सदर एसडीओ, डीएसपी व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर पहुंचे हॉस्पिटल : मानव शृंखला के दौरान स्कूली बच्चों के बेहोश होने की सूचना पर सदर एसडीओ डीके प्रज्जवल, डीएसपी मो तनवीर के अलावा राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने बेहोश बच्चों के उपचार के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली. इस दौरान लोगों की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 3:34 AM

सदर एसडीओ, डीएसपी व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर पहुंचे हॉस्पिटल : मानव शृंखला के दौरान स्कूली बच्चों के बेहोश होने की सूचना पर सदर एसडीओ डीके प्रज्जवल, डीएसपी मो तनवीर के अलावा राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने बेहोश बच्चों के उपचार के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली. इस दौरान लोगों की शिकायत पर उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक ए के शाही को बुलाकर दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

समस्तीपुर : मानव शृंखला में शामिल होने हुए आये लोगों के स्वास्थ्य ने उन्हें जवाब दे दिया. इसके कारण जिलाभर में 15 लोग इस दौरान बेहोश हो गये. इसमें स्कूली छात्र छात्र के अलावा महिलाएं भी शामिल थीं. समाहरणालय के पुस्तकालय सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष में 76 जोनल दंडाधिकारियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. इनसे क्षेत्र के पल-पल की खबर लेकर इन्हें अधिकारियों के पास भेजा जा रहा था. कंट्रोल रूम में लगे टीवी के माध्यम से हरेक खबर पर नजर रखी जा रही थी. विद्यापतिनगर से किसी व्यक्ति ने दूरभाष पर ग्रामीण बैंक के पास छोटे बच्चों की लाइन में लगे होने की सूचना दी. इस पर तुरंत हरकत में आते हुए बीडीओ को इसके लिये जांच का आदेश दिया. बाद में सूचना गलत पायी गयी. बेहोश हुए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही थी.
इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से 15 लोगों की बेहोश होने की सूचना नियंत्रण कक्ष को मिली. इसमें सैदपुर के पास एक महिला के बेहोश होने की सूचना आयी, जिसे इलाज के लिये स्थानीय लोगों ने निजी चिकित्सक के यहां भरती कराने की सूचना आयी. मोरवा के 12 नंबर पुल के पास एक महिला, खानपुर में डेकारी चौक के पास एक, सब सेक्टर दो में दो व 11 में दो छात्र के बेहोश होने की जानकारी मिली. इस पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी नयन प्रकाश ने बताया कि सभी सेक्टरों से पल पल की जानकारी ली जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version