वारिसनगर : मथुरापुर ओपी के बेगमपुर गांव में एक विवाहिता को दहेज की खातिर मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. इस आशय की प्राथमिकी रविवार को उक्त गांव के राजीक अनवर की पत्नी शबनम प्रवीण ने थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि 24 अप्रैल 16 को उक्त गांव के मो आशिक के पुत्र राजीक से उनका आदर्श विवाह हुआ था और वो कुछ दिनों तक अपने ससुराल में खुशी पूर्वक रह रही थी. शादी के चार माह बाद से ही उनके पति,
सास सहित देवर व ननद ने दहेज के लिये परेशान करने लगे. मायके से दो लाख रुपये मांग कर लाने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. इस बीच इन सबों ने उनके परिजनों से करीब एक लाख रुपये भी ले लिए और मेरे सभी गहने भी बेच दिये. आगे पीड़िता ने कहा है कि इस बीच कई बार पंचायत भी हुई. आगे कहा है की विगत 18 जनवरी को सभी ने मिलकर मारपीट करते हुए उनको घर से निकाल दिया और वो अपने मायके आ गयी. पीड़िता ने कहा है की उनका पति उनके मायके में भी आके तंग करता है. इधर, थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया की मामले को दर्ज कर ओपी पुलिस को जांच के लिए सौंपा गया है.