समस्तीपुर : रेल एसपी बीएन झा ने कहा, बेल पर रहते हुए अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने वाले अपराधियों की जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट को लिखा जायेगा. ऐसे अपराधियों की सूची बनाकर थानाध्यक्ष को जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. रेल एसपी सोमवार को स्थानीय रेल थाना का वार्षिक निरीक्षण के […]
समस्तीपुर : रेल एसपी बीएन झा ने कहा, बेल पर रहते हुए अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने वाले अपराधियों की जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट को लिखा जायेगा. ऐसे अपराधियों की सूची बनाकर थानाध्यक्ष को जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. रेल एसपी सोमवार को स्थानीय रेल थाना का वार्षिक निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान थाने से जुड़ी संचिकाओं, थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के कार्यकलापों की जांच की गयी है. निरीक्षण के दौरान लंबित कांडों को जल्द निबटाने के अलावा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. बाद में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक पर रेल अपराध रोकने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. एसपी के निरीक्षण के दौरान रेल डीएसपी स्मिता सुमन, इंस्पेक्टर मनोज
कुमार व थानाध्यक्ष विनोद थे.
लाइन इंजन से पेट्रोलिंग के लिए डीआरएम से की बात : रेल एसपी श्री झा ने कहा, गणतंत्र दिवस के दौरान देशद्रोही व नक्सलियों द्वारा अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिये जाने की आशंका को देखते हुए समस्तीपुर व सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम से बात की गयी है. उन्होंने कहा, दोनों मंडलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रमुख ट्रेनों के गुजरने से पूर्व लाइट इंजन चलायी जायेगी. ताकि अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए रेल पुलिस को हाइ अलर्ट रहने को कहा गया है. आरपीएफ से भी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा.
रेल एसपी ने अपराधियों की सूची बनाने का दिया निर्देश
गणतंत्र दिवस को लेकर रेल पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश
रेल थाने का किया वार्षिक निरीक्षण