समस्तीपुर : मोहिउद्दीननगर से अपहृत बैंक कर्मी सरायरंजन से बरामद, दो गिरफ्तार
समस्तीपुर/ मोहिउद्दीननगर (प्रतिनिधि) : बिहार के समस्तीपुर में मोहिउद्दीननगर के ठाकुर चौक के समीप से मंगलवार की शाम अपहृत एक निजी बैंक के कर्मी को पुलिस ने घटना के एक घंटे के भीतर सरायरंजन थाना के टेढा चौक के समीप से बरामद कर लिया है. साथ ही दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. […]
समस्तीपुर/ मोहिउद्दीननगर (प्रतिनिधि) : बिहार के समस्तीपुर में मोहिउद्दीननगर के ठाकुर चौक के समीप से मंगलवार की शाम अपहृत एक निजी बैंक के कर्मी को पुलिस ने घटना के एक घंटे के भीतर सरायरंजन थाना के टेढा चौक के समीप से बरामद कर लिया है. साथ ही दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पटोरी डीएसपी रवीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि विद्यापतिनगर थाना के राजाचौक निवासी नरेश कुमार चौधरी पटोरी बाजार स्थित एक निजी बैंक में काम करता है. मंगलवार की शाम वह बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में कुशो चौक और ठाकुर चौक के बीच पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे धक्का दे बाइक से गिरा दिया और जबरन स्कार्पियो में बैठा लिया. युवक के शोर मचाने पर अपराधी उसे स्कार्पियो में लेकर पूरब दिशा की ओर भाग निकले.
घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद सरायरंजन के टेढा चौक के समीप अपराधियों को पकड़ अपहृत युवक को मुक्त करा लिया. इस संबंध में पटोरी डीएसपी ने बताया कि दो को गिरफतार किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा. छापेमारी में पटोरी डीएसपी के अलावा मोहिउद्दीननगर के थानाध्यक्ष असगर इमाम, पटोरी थानाध्यक्ष डीएन मेहता सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.