चेनपुलिंग करते 15 गिरफ्तार
समस्तीपुर : ट्रेनों में चेनपुलिंग के खिलाफ मंगलवार को आरपीएफ द्वारा चलाये गए विशेष अभियान में 15 छात्रों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा आरपीएफ ने रेलवे यार्ड में अवैध रूप से घूमते हुए 12 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ ने उक्त कार्रवाई शहर के थानेश्वर पुल के नीचे की . आरपीएफ इंस्पेक्टर […]
समस्तीपुर : ट्रेनों में चेनपुलिंग के खिलाफ मंगलवार को आरपीएफ द्वारा चलाये गए विशेष अभियान में 15 छात्रों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा आरपीएफ ने रेलवे यार्ड में अवैध रूप से घूमते हुए 12 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ ने उक्त कार्रवाई शहर के थानेश्वर पुल के नीचे की .
आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आये दिन समस्तीपुर-दरभंगा 53041 सवारी को समस्तीपुर से खुलने पर कुछ छात्र थानेश्वर पुल के पास रोक देते हैं और वहां बड़ी संख्या में छात्र सवार होते हैं. सूचना के आधार पर मंगलवार को उक्त ट्रेन के समय कार्रवाई की गई तो चेनपुलिंग करते हुए शहर के विभिन्न कोचिंगों के छात्र रोशन कुमार, राहुल कुमार, परवेज आलम, मो. नौशाद, रजनीश कुमार, धमेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, सन्नी कुमार, जितेन्द्र कुमार, विश्वनाथ राय, अमरजीत कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार सिंह, विक्रम कुमार व धनंजय कुमार को पकड़ा गया. इसके अलावा आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने रेलवे लाइन पार करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.