बिहार : समस्तीपुर में किराना व्यवसायी बंधु को मारी गोली, एक की हालत नाजुक
समस्तीपुर (प्रतिनिधि) : बिहार में समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाने के एनएच 28 स्थित गांधी चौक के पास मोरवा जाने वाली सड़क में बुधवार देर शाम अपराधियों ने दुकानबंद कर घर लौट रहे किराना व्यवसायी बंधु को गोली मार कर जख्मी कर दिया. अपराधियों की संख्या चार बतायी गयी है जो दो बाइक पर सवार […]
समस्तीपुर (प्रतिनिधि) : बिहार में समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाने के एनएच 28 स्थित गांधी चौक के पास मोरवा जाने वाली सड़क में बुधवार देर शाम अपराधियों ने दुकानबंद कर घर लौट रहे किराना व्यवसायी बंधु को गोली मार कर जख्मी कर दिया. अपराधियों की संख्या चार बतायी गयी है जो दो बाइक पर सवार थे. गोली मारने से पूर्व दोनों भाईयों के साथ अपराधियों ने लूटपाट भी की.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फिल्मी स्टाईल में हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. गोली लगने से घायल दोनों भाईयों को शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. दोनों व्यवसायी बंधु की पहचान ताजपुर थाने के रायपुर महेशपुर के मो. रसीद के पुत्र मो. फूलहसन व मो. गुलजार के रूप में की गयी है. मो. फूलहसन की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया है. दोनों भाईयों के सिर में गोली लगी हुई है.
उधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी मो. तनवीर मौके पर पहुंचे पर घायलों से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि अपराधियों के भागने की दिशा में ताजपुर पुलिस गई हुई है. घटना के कारणों के बारे में जांच की जा रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि बैंक ऑफ इंडिया के पास किराना सह जेनरल स्टोर की दुकान चलाने वाले रायपुर महेशपुर के दोनों भाई फूलहसन व गुजलार रोजाना की तरह दुकान बंद कर एक ही बाइक से घर के निकल थे.
जैसे हीवह गांधी चौक के पास मोरवा जाने वाली सड़क में मुड़े कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें सामने से घेर लिया. पहले अपराधियों ने फूलहसन व गुलजार के साथ लूटपाट की व दोनों को नजदीक से गोली मार दी. जिससे फूलहसन के सिर से गोली आरपार कर गया. जबकि गुलजार को सिर में सामने से गोली लगी है.
गोली की आवाज पर आसपास के लोग दौड़े तो चारों अपराधी बाइक पर सवार होकर फायरिंग करते हुए फरार हो गये. बाद में लोगों ने खून से लथपथ दोनों व्यवसायी को समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. घटना के कारण व्यवसायियों में रोष व्याप्त है.