तंबाकू व गुटखा बरामद कार्रवाई . मंडलकारा में अधिकारियों ने मारा छापा

समस्तीपुर : मंडलकारा में मंगलवार की रात डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर छापेमारी की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी सदर केडी प्रौज्जवल व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तनवीर अहमद के नेतृत्व में दो दर्जन अधिकारियों की टीम ने मंडल कारा के हरेक वार्ड में छापेमारी. मंगलवार की रात करीब 11 से एक बजे तक छापेमारी हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 6:50 AM

समस्तीपुर : मंडलकारा में मंगलवार की रात डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर छापेमारी की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी सदर केडी प्रौज्जवल व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तनवीर अहमद के नेतृत्व में दो दर्जन अधिकारियों की टीम ने मंडल कारा के हरेक वार्ड में छापेमारी. मंगलवार की रात करीब 11 से एक बजे तक छापेमारी हुई. जब छापेमारी की प्रक्रिया शुरू हुई, तो मंडल कारा के सभी 28 वार्ड में बंद 619 पुरुष व महिला बंदी सो रहे थे. अचानक से वार्ड का दरवाजा खुलते ही पुलिस पदाधिकारियों को देख सारे बंदियों में हड़कंप मच गया. जब तक बंदी कुछ समझ पाते तलाशी लेना की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. तलाशी के क्रम में कुछेक वार्डों से तंबाकू व गुटखा बरामद किया गया. छापेमारी के क्रम में साफ-सफाई देख सदर एसडीओ ने की कारा प्रशासन की तारीफ भी की. उन्होंने बताया कि इस तरह की साफ-सफाई तो घरों में भी देखने को नहीं मिलती है.

बता दें कि विगत अगस्त माह में भी छापेमारी के क्रम में मंडल कारा के वार्डों से तंबाकू व गुटखा बरामद किया गया था. काराधीक्षक नंद किशोर रजक ने बताया कि कुछ बंदियों को तंबाकू व गुटखा का अमल है, जो चोरी छिपे तंबाकू व गुटखा कोर्ट से आने के क्रम में ले जाते हैं. छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह, मुफस्सिल के कुमार कीर्ति के अलावा पुलिस केंद्र के कई अधिकारी व पुलिस छापेमारी दल में शामिल थे.

स्टेशन पर बाइक चलाने के आरोप में गिरफ्तार : समस्तीपुर. आरपीएफ ने बुधवार को स्थानीय स्टेशन पर बाइक चलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उनकी बाइक जब्त कर ली. बाद में जुर्माने की राशि अदा करने के बाद उसे छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version