समस्तीपुर : बिहारके समस्तीपुर के पटेल मैदान में खेलने कूदने वाला अनुकूल राय का भारतीय अंडर-19 टीम में चयन से समस्तीपुर खेल जगत के चेहरे खिल उठे हैं. अनुकूल का चयन इंग्लैंड की जूनियर टीम के खिलाफ होने वाले तीन टेस्ट मैच के लिए किया गया है. जिले के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत भिड़हा गांव निवासी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो राम विलास राय के पौत्र व अधिवक्ता सुधाकर राय के पुत्र अनुकूल है.
बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखने वाले अनुकूल ने बारह पत्थर में रहते हुए समस्तीपुर के पटेल मैदान में समस्तीपुर क्रिकेट अकादमी में नियमित रूप से अभ्यास किया. क्रिकेटर सह कोच ब्रजेश कुमार झा की देखरेख में अनुकूल जिला लीग में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर जिला टीम में अपना स्थान बनाया, जबकि राज्य स्तर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भी इसने बेहतर प्रदर्शन किया. इसके बाद ऑल राउंडर क्रिकेटर के रूप में इसका चयन बिहार क्रिकेट टीम में भी हुआ.
बाद में बिहार में क्रिकेट का भविष्य न देख इसने झारखंड का रुख किया और चाइबासा जिला अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम से क्रिकेट खेलने लगे. वहां से अपने हरफनमौला प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक अलग पहचान बनायी. फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यह झारखंड क्रिकेट अंडर 19 टीम के कप्तान के रूप में चुना गया. इसके बाद अनुकूल को इंडिया ग्रीन टीम का कप्तान बनाया गया.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया कोल्ट की ओर से इंग्लैंड अंडर-19 कोल्ट टीम के खिलाफ खेलते हुए अनुकूल राय ने तीन विकेट लेकर नाबाद 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसी प्रदर्शन के आधार पर टीम के कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर अनुकूल को भारतीय टीम में स्थान दिया गया है. भारतीय टीम इंग्लैंड की जूनियर टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगी.