दलसिंहसराय : समस्तीपुर में बीते दिन हुए अधिवक्ता विजय पोद्दार की हत्या के विरोध में सोमवार को अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में संघ भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया़ इसमें अधिवक्ता की हुई निर्मम हत्या पर विरोध जताते हुए दो मिनट का मौन रखकर अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की़ अधिवक्ता के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी व हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गयी़ मौके पर अधिवक्ता प्रभात कुमार चौधरी, जगन्नाथ झा, शोभाकांत झा, नागेंद्र नाथ चौधरी, विनोद समीर,
अनुज कुमार विट्टू, मनोज पोद्दार, चंदन कुमार, सुनील कुमार चौधरी, जटाशंकर राय, राज कुमार प्रसाद, परमेश्वर चौरसिया, अमलेंदू भूषण सिन्हा, उषा वर्मा, जीवन कुमार वर्मा, चंदन कुमार, संजीव कुमार वर्मा समेत अन्य शामिल थ़े वहीं शोकसभा के बाद अधिवक्ताओं ने संघ भवन से हत्या के विरोध में शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला़ सीपीआइएम लोकल कमेटी की ओर से अधिवक्ता विजय पोद्दार की हत्या की निंदा की गयी़ सचिव विधानचंद्र ने इसके लिये हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की है़