22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार बंद, यातायात ठप

एक माह में तीन साथियों की हत्या से अधिवक्ताओं में गुस्सा, सड़क पर उतरे, कई राजनीतिक दलों ने दिया समर्थन जाम में फंसे दर्जनों स्कूली व कैदी वाहन मां सरस्वती की प्रतिमा ले जाने में भी हुई परेशानी समस्तीपुर : एक माह के दौरान तीन-तीन साथी वकीलों की हत्या के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ता […]

एक माह में तीन साथियों की हत्या से अधिवक्ताओं में गुस्सा, सड़क पर उतरे, कई राजनीतिक दलों ने दिया समर्थन

जाम में फंसे दर्जनों स्कूली व कैदी वाहन
मां सरस्वती की प्रतिमा ले जाने में
भी हुई परेशानी
समस्तीपुर : एक माह के दौरान तीन-तीन साथी वकीलों की हत्या के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ता कोर्ट का काम ठप कर सड़क पर उतर आये. वकीलों ने जिला वकील संघ के बैनर तले शहर में जुलूस निकाल कर बाजार बंद कराया. बाद में वकीलों ने एसडीओ कार्यालय के सामने धरना देकर समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण कुछ देर के बाद ही ओवर ब्रिज के अलावा समस्तीपुर-ताजपुर, समस्तीपुर-रोसड़ा,समस्तीपुर-दरभंगा आदि पथों पर जाम लग गया.
वकीलों के इस आंदोलन में भाजपा, लोजपा समेत विभिन्न विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. विभिन्न दलों के कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ शहर में जुलूस निकाल कर बाजार बंद कराया. बाद में सभी दलों के कार्यकर्ता सड़क जाम आंदोलन में शामिल हो गये. मृतक वकील विजय कुमार पोद्दार के घर के करीब गणेश चौक पर मोहल्ला के लोगों ने समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर बांस बल्ला लगाकर जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सभा के दौरान अधिवक्ता एसपी व नगर थानाध्यक्ष को हटाने के अलावा मृतक के परिजन को बीस लाख रुपये मुआवजा, तीस दिनों के अंदर वकीलों को हथियार का लाइसेंस देने, हत्यारों को अविलंब गिरफ्तारी व अधिवक्ताओं की सुरक्षा की गारंटी आदि की मांग कर रहे थे. वकीलों ने गृह सचिव के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा.
भाजपा समेत विपक्षी पार्टियों का मिला साथ : हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे वकीलों को भाजपा समेत विभिन्न विपक्षी पार्टियों के लोगों का साथ मिला. जाम के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह के अलावा महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, शशिधर झा, शैलेंद्र सिंह, विमला सिंह,ललन प्रसाद सिंह, शंभू कुमार गिरि, राकेश राज, राजेश रंजन पिंटू,जयकृष्ण झा, मनोज जायसवाल,राजेश कुमार, सुशील कुमार पासवान, संजीत कुमार, मुकेश कुमार सिंह,महेश पोद्दार,हरेराम चौधरी, दिनेश वाजपेयी, दीपक गुप्ता, शरचंद, सुनील महतो, सुरेंद्र यादव आदि थे. लोजपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कुशवाहा के अलावा उमाशंकर गुप्ता,नीरज भारद्वाज,रीता पासवान,कारी पासवान,शिवानंद बंबम, पप्पू झा,चंदशेखर राय व लोजपा महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष निलम सिन्हा आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें