पूसा में पंचायतों के रिक्त पड़े तीन पदों के लिए होगा वोट
पूसा : प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर खाली पड़े ग्राम कचहरी पंच पद के लिए नामंकन प्रक्रिया संपन्न हो गयी है. इसमें महमदा पंचायत के अनुसूचित जाति महिला पद के लिए वार्ड-दो से शैल देवी व शकीला देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इसी पंचायत के वार्ड-7 से अनारिक्षत महिला पद के […]
पूसा : प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर खाली पड़े ग्राम कचहरी पंच पद के लिए नामंकन प्रक्रिया संपन्न हो गयी है. इसमें महमदा पंचायत के अनुसूचित जाति महिला पद के लिए वार्ड-दो से शैल देवी व शकीला देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इसी पंचायत के वार्ड-7 से अनारिक्षत महिला पद के लिए मंजू देवी व संगीता देवी ने अपने पर्चे दाखिल किये. विष्णुपुर बथुआ पंचायत के अनुसूचित जाति महिला पंच पद के लिए वार्ड 10 से सुनैना देवी व शिवदुलारी देवी ने पर्चा दाखिल किया. वार्ड514 से पिछड़ा वर्ग महिला पद को लेकर शांति देवी ने पर्चा दिया. कुबौलीराम पंचायत के अनारिक्षत अन्य पंच पद के लिए वार्ड तीन से चंद्रमोहन प्रसाद सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया है. वार्ड 7 से पिछड़ा वर्ग महिला पद के लिए विभा देवी ने पर्चा दिया.
उधर, चंदौली पंचायत के पिछड़ा वर्ग महिला पद के लिए वार्ड 16 से मंजीत कुमार साह की पत्नी शैल देवी ने अपना पर्चा भरा है. प्रखंड के इन सात पदों के लिए महज 10 प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें कुबौलीराम के तीन व सात वार्ड, चंदौली के 16 वार्ड एवं विशनपुर बथुआ के वार्ड संख्या 14 में निर्विरोध चुनाव संपन्न होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. शेष बचे तीन पदों पर ही नियमानुसार चुनाव होना तय माना जा रहा है. आज इन सभी पदों के लिए समीक्षा के अलावे तीन फरवरी को नाम वापसी एवं प्रतीक वितरण होगा. यह जानकारी जीपीएस आनंदीलाल राय ने दी.