असुरक्षित हुआ समस्तीपुर-झाझा रेलखंड

समस्तीपुर : डकैती व चोरी लगातार हो रही घटनाओं के बाद समस्तीपुर-झाझा रेल खंड पर सफर करने वाले यात्री डरे सहमे हैं. यात्रियों के लिए इस खंड पर यात्रा सुरक्षित नहीं रहा. इस खंड पर चलने वाली रांची-जयनगर व हवड़ा-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपराधियों के निशाने पर है. उक्त दोनों ट्रेनों में रोज कुछ न कुछ हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 12:42 AM

समस्तीपुर : डकैती व चोरी लगातार हो रही घटनाओं के बाद समस्तीपुर-झाझा रेल खंड पर सफर करने वाले यात्री डरे सहमे हैं. यात्रियों के लिए इस खंड पर यात्रा सुरक्षित नहीं रहा.

इस खंड पर चलने वाली रांची-जयनगर व हवड़ा-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपराधियों के निशाने पर है. उक्त दोनों ट्रेनों में रोज कुछ न कुछ हो रहा है. जिससे यात्री डरे हुए हैं. कई यात्रियों ने इससे संबंधित शिकायत डीआरएम समस्तीपुर से भी की है. यात्रियों की शिकायत पर रेलवे प्रशासन ने इस मामले में रेल डीआइजी के अलावा जमालपुर के रेल एसपी से बात कर यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा है. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी रांची से जयनगर लौट रही एक्सप्रेस ट्रेन में अपराधियों ने झाझा के पास एसी बोगी के अलावा कई डब्बों से लाखों की संपत्ति लूट ली थी. प्रतिरोध करने पर कई यात्रियों के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की थी.
रांची-जयनगर व हावड़ा सीतामढ़ी ट्रेन अपराधियों के निशाने पर
रेलवे सूत्रों ने बताया कि अपराधियों के निशाने पर रांची-जयनगर व हावड़ा-सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन है. दोनों ट्रेनों में अपराधी रोज कहीं न कहीं अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक सप्ताह पूर्व अपराधियों ने रांची -जयनगर एक्सप्रेस से अपराधियों ने मधुबनी के दंपत्ति से लाखों रुपये के जेवर के अलावा नकदी आदि की चोरी कर ली थी.
वहीं उसी दिन अपराधियों ने हावड़ा-सीतामढ़ी एक्सप्रेस से सीतामढ़ी के एक व्यवसायी से करीब दस लाख रुपये के जेवर व नकदी का चोरी कर ली गई थी. दोनों मामले में स्थानीय रेल पुलिस ने पीड़ित का बयान लेकर झाझा रेल थाने को भेज दिया था. चुकी दोनों मामले झाझा से ट्रेन खुलने के बाद हुई थी. दो दिन पूर्व अपराधियों ने रांची जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन में झाझा के पास ऐसी बोगी के अलावा दो अलग-अलग डिब्बों में डाका डाल कर लाखों की संपत्ति लूट ली थी.
यात्रियों की होगी सुरक्षा
रांची-जयनगर व हावड़ा-सीतामढ़ी एक्सप्रेस में हो रही घटना के बारे रेलवे के डीआइजी व जमालपुर के एसपी से बात कर सुरक्षा की व्यवस्था करने को कहा गया है. उक्त ट्रेनों में ज्यादातर यात्री समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों के होते हैं.
सुधांशु शर्मा, डीआरएम, समस्तीपुर

Next Article

Exit mobile version