लाखों के आभूषण ले गये चोर वारदात. हसनपुर बाजार में चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा

हसनपुर : हसनपुर बजार के काली मंदिर के समीप गुरुवार की रात अंबे ज्वेलर्स का शटर अलगा कर चोर अंदर प्रवेश कर गये. चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी, सोने व चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. उसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. इस घटना से व्यवसायियों में आक्रोश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 4:34 AM

हसनपुर : हसनपुर बजार के काली मंदिर के समीप गुरुवार की रात अंबे ज्वेलर्स का शटर अलगा कर चोर अंदर प्रवेश कर गये. चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी, सोने व चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. उसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. इस घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है. स्वर्ण व्यवसायियों ने शनिवार को इस घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं. रोसड़ा डीएसपी अजीत कुमार ने देर दोपहर मौके पर पहुंच कर घटना के बाबत छानबीन की. साथ ही पीड़ित दुकानदार को जल्द चोरों का पता लगाये जाने का भरोसा दिलाया है. दुकान थाना क्षेत्र के सकरपुरा निवासी विनोद ठाकुर व विनय ठाकुर की है.

दोनों भाई दुकान चलाने के साथ-साथ कारीगरी का भी काम करते थे. पीड़ित दुकानदार विनय ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गये. देर रात लगभग ढाई बजे बगलगीर ने दूरभाष पर उसे चोरी की सूचना दी. सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंच कर अवाक रह गये. उसने बताया कि दुकान में बाजार के कई स्वर्ण दुकानदारों द्वारा बनाने के लिये करीब चालीस से 45 ग्राम सोना व एक से डेढ़ किलो के बीच चांदी मिली थी, जो दुकान में ही थी. इसके साथ ही नकदी भी पड़ी थी, जिसकी चोरी की गयी है. दुकानदार विनय ठाकुर ने थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. बाजार में हो रही चोरी पर लोगों व व्यवसायियों ने प्रशासन से दुकानों की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने की मांग की है. इधर, स्वर्णकार संघ की आपातकालीन बैठक की. इसमें पूर्व प्रमुख संजय दास, बुल्लू दास, सोहन गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, प्रदीप कुमार, गंगेश साह, शंभू गुप्ता, महेंद्र यादव, शंभू गोयल, रवींद्र गुप्ता, उमेश प्रीतम, शंकर यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version